SMT Final MP vs MUM: शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में झटके 2 विकेट, Video में देखें कैसे दोनों ओपनरों को किया काम तमाम

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 MP vs MUM: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मैच में मध्य प्रदेश के दोनों ओपनर के विकेट लेकर शार्दुल ठाकुर ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई. शार्दुल ने अर्पित गौड़ और हर्ष गवली दोनों को शून्य रन पर पवेलियन वापस भेज दिया. शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में 2 विकेट झटके है. 

Anubhaw Mani Tripathi

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 MP vs MUM: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया. उन्होंने पारी के शुरुआती ओवर में ही दो बड़े विकेट लेकर मुंबई को बढ़त दिलाई. शार्दुल ने मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज अर्पित गौड़ और हर्ष गवली को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. दोनों बल्लेबाज कैच आउट हुए, जिससे मध्य प्रदेश को बड़ा झटका लगा. उनकी धारदार गेंदबाजी ने मुंबई के लिए मैच की शुरुआत को मजबूत बनाया.

मुंबई और मध्य प्रदेश का फाइनल मुकाबला

यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने की कोशिश कर रही है. वहीं रजत पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश ने एक दशक बाद फाइनल में जगह बनाई है.

मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी

मुंबई के पास अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, प्रिथ्वी शॉ और शिवम दुबे जैसे स्टार बल्लेबाज हैं. रहाणे ने टूर्नामेंट में अब तक सात पारियों में पांच अर्धशतक लगाए हैं और शानदार फॉर्म में हैं. मध्य प्रदेश ने सेमीफाइनल में दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. उनकी टीम खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है.