IPL ऑक्शन में नहीं मिले थे खरीदार, अब लखनऊ के नवाबों ने 'लॉर्ड' से कर डाली 2 करोड़ की डील, कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी
Shardul Thakur to replace injured Mohsin Khan at LSG in 2 Crore: आईपीएल के मेगा ऑक्शन मे किसी टीम ने शार्दुल ठाकुर पर बोली नहीं लगाई थी. लेकिन अब लखनऊ ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है.

Shardul Thakur to replace injured Mohsin Khan at LSG in 2 Crore: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के लिए शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है. मोहसिन खान को चोट के कारण आईपीएल के 18वें सीजन से बाहर कर दिया गया है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को कोई खरीदार नहीं मिला है. लेकिन अब लखनऊ अपना पहला मुकाबला खेलने से पहले लॉर्ड के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ रुपये में साइन किया.
मोहसिन खान, जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स के एक अहम खिलाड़ी थे, को चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर किया गया है. मोहसिन को ACL (एसीएल) चोट लगी है, और उन्होंने दिसंबर 2024 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. इस चोट के कारण वह इस सीजन में लखनऊ के लिए नहीं खेल पाएंगे.
शार्दुल ठाकुर को है लंबा अनुभव
शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा चुना गया है. शार्दुल को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में 'रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल' (RAPP) से खरीदा गया है. शार्दुल एक अनुभवी आलराउंडर हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों प्रारूपों में प्रदर्शन कर चुके हैं. उनके पास आईपीएल का अच्छा अनुभव भी है, क्योंकि उन्होंने अब तक 95 मैच खेले हैं और पांच विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं.
शार्दुल ठाकुर आईपीएल में एक सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 95 आईपीएल मैचों में 94 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, उन्होंने बैटिंग में भी अहम योगदान दिया है, विशेष रूप से निचले क्रम में अपनी शानदार हिटिंग से. उनका उच्चतम स्कोर 68 रन है. शार्दुल ने आईपीएल में अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया है, चाहे वह गेंदबाजी हो या फिर बैटिंग.
विशाखापत्तनम में होगा LSG के अभियान की शुरुआत
लखनऊ सुपर जायंट्स अपना आईपीएल 2025 का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मार्च को विशाखापत्तनम में खेलेंगे. इस मुकाबले से पहले एलएसजी ने अपनी टीम को मजबूत किया है और शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान की जगह टीम में शामिल किया है. अब सभी की नजरें शार्दुल पर रहेंगी, क्योंकि वह अपनी टीम को इस सीजन में जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे.
Also Read
- IPL 2025: आईपीएल से रिटायरमेंट के प्लान का एमएस धोनी ने किया खुलासा, बोले- 'अगर मैं व्हीलचेयर पर रहा तो भी...'
- IPL 2025, CSK vs MI Live Streaming: कब और कहां देख सकेंगे चेन्नई बनाम मुंबई मैच? कैसी होगी चेपॉक की पिच, देखें पूरी डिटेल्स
- कोलकाता की नुकीली तारों को पारकर किंग के पास पहुंचा फैन, कोहली के 'विराट दिल' ने लगा लिया गले, Video रुला देगा