menu-icon
India Daily

IPL 2025: एमएस धोनी की वजह से RCB के खिलाफ हारी चेन्नई! माही के साथी खिलाड़ी ने लगाया बड़ा आरोप

IPL 2025: बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी नौवें नंबर बैटिंग करने के लिए और इसकी चारों तरफ आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में सीएसके के लिए खेल चुके शेन वॉटसन का मानना है कि धोनी को बल्लेबाजी के लिए ऊपर आना चाहिए और इससे मैच पर असर पड़ सकता था.

auth-image
Edited By: Praveen
MS Dhoni
Courtesy: Social Media

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हाल ही में हुए मुकाबले में CSK को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मैच में जहां RCB ने 196 रन बनाकर चेन्नई को 50 रनों से हराया. इस मुकाबले में धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें और ऊपर बैटिंग करने के लिए आना चाहिए.

सीएसके के पूर्व खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वॉटसन ने इस हार पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में CSK के पास सही संयोजन नहीं है और टीम को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत है. उनका मानना ​​है कि अगर एमएस धोनी को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता तो चेन्नई के पास मैच जीतने का बेहतर मौका हो सकता था.

शेन वॉटसन ने एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

मैच के दौरान, धोनी को नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, जो कि उनके फैंस और क्रिकेट पंडितों के लिए एक बड़ा झटका था. धोनी को इस पोजिशन पर देखकर कई लोग हैरान थे, क्योंकि उनकी विस्फोटक बैटिंग की वजह से टीम के जीतने की उम्मीदें कायम रहती हैं. वॉटसन ने कहा कि "अगर धोनी को पहले भेजा जाता, तो वे मैच को और आगे ले जा सकते थे. धोनी आज भी शानदार बल्लेबाज हैं और जब वे बैटिंग करते हैं, तो वे मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. उनके 16 गेंदों में 30 रन ने यह साफ कर दिया कि उनकी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं आई है.

सीएसके का बैटिंग क्रम और बदलाव की आवश्यकता

वॉटसन ने कहा कि CSK को अपने बैटिंग संयोजन पर फिर से विचार करना चाहिए. उन्होंने दीपक हूडा की बैटिंग फॉर्म पर भी सवाल उठाए और सुझाव दिया कि सैम करन को नंबर 7 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, न कि नंबर 5 पर. इसके साथ ही उन्होंने राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग करने का निर्णय भी गलत ठहराया, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ जैसे गुणवत्ता वाले ओपनर को बाद में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया.

Topics