menu-icon
India Daily

Jasprit Bumrah Injury: 'उनका करियर खत्म हो जाएगा...', जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी आई सामने

Jasprit Bumrah Injury Update: बुमराह को लेकर एक बड़ी चेतावनी सामने आई है. दरअसल, न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर शेन बॉन्ड का कहना है कि अगर बुमराह को एक बार और चोट का सामना करना पड़ा, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा. बता दें कि अतीत में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जो चोट की वजह से नहीं खेल पाए हैं और बुमराह को लेकर भी अब इसी तरह की खबर सामने आ रही है.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

Jasprit Bumrah Injury Update: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से लगातार चोट से जूझ रहे हैं. बुमराह चोट की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल पाए थे लेकिन टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया औऱ जीत हासिल की. हालांकि, बुमराह की चोट भारत के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है क्योंकि वे लगातार चोटिल हो रहे हैं.

ऐसे में अब बुमराह को लेकर एक बड़ी चेतावनी सामने आई है. दरअसल, न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर शेन बॉन्ड का कहना है कि अगर बुमराह को एक बार और चोट का सामना करना पड़ा, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा. बता दें कि अतीत में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जो चोट की वजह से नहीं खेल पाए हैं और बुमराह को लेकर भी अब इसी तरह की खबर सामने आ रही है.

शेन बॉन्ड ने दी बड़ी चेतावनी

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए पूर्व कीवी खिलाड़ी ने कहा कि " अगर देखें तो बुमराह ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं. अगर हम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की बात करें तो वे शायद फिट हो जाएं. बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और वे अपनी टीम के लिए बहुत ही अहम हैं. हालांकि, अगर उन्हें उसी जगह पर एख बार फिर से चोट लगती है, तो उनका करियर समाप्त हो सकता है. मुझे ऐसा लगता है कि एक बार सर्जरी होने के बाद आप उसी स्थान पर सर्जरी नहीं करा सकते हैं."

आईपीएल से भी हो सकते हैं बाहर

बुमराह आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं. पहले उनके नए सीजन की शुरुआत से पहले फिट होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. तमाम मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह चोट की वजह से आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी चोट

बुमराह को इसी साल समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. कंगारुओं के खिलाफ सिडनी में खेले गए 5वें टेस्ट मैच के दौरान उन्हें चोट का सामना करना पड़ा था और उसके बाद से ही वे मैदान से बाहर चल रहे हैं. स्टार पेसर कब तक क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं, इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.