Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के लिए समस्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, कुछ समय पहले ही शाकिब पर गेंदबाजी करने से बैन लगाया था क्योंकि उनके एक्शन में कुछ समस्या पाई गई थी. इसके बाद से अब जब उनका दोबारा से टेस्ट लिया गया तो वे इस टेस्ट को पास नही कर पाए हैं.
इसी के साथ हसन अब इंटरनेशनल क्रिकेट या फिर किसी भी लीग क्रिकेट में गेंदबाजी नही कर सकते हैं. ये उनके लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इससे पहले भी वे बांग्लादेश में हुए तख्तापलट की वजह से अपने देश वापस नही जा सके हैं. ऐसे में पिछला कुछ समय उनके लिए मुसीबत बनकर सामने आया है.
अगर शाकिब की बात करें तो लगातार दूसरा टेस्ट फेल होने के बाद शायद ही वे गेंदबाजी कर सकें. फरवरी में बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है और शाकिब का गेंदबाजी न कर पाना टीम के लिए चिंता का विषय है. बता दें कि उन्होंने बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में खुद को स्थापित किया है.
हालांकि, अब उनके गेंदबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. शाकिब का गेंदबाजी टेस्ट 21 दिसंबर को चेन्नई में आयोजित किया गया था. इसके बाद अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक हसन अब आगे गेंदबाजी नही कर सकेंगे. इससे पहले भी इंग्लैंड में उनका गेंदबाजी टेस्ट लिया गया था लेकिन तब भी वे इसे पास नही कर सके थे. ऐसे में इस तरह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी करना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
बीसीबी ने एक बयान में कहा, "इसके परिणामस्वरूप, यू.के. में लॉफ़बोरो विश्वविद्यालय के परीक्षण केंद्र में प्रारंभिक स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी से खिलाड़ी का मौजूदा निलंबन भी जारी रहेगा. गेंदबाज़ी निलंबन को हटाने के लिए एक सफल पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है. हालाँकि शाकिब वर्तमान में गेंदबाजी करने में असमर्थ हैं, लेकिन वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बल्लेबाज़ के रूप में खेलना जारी रखने के पात्र हैं."