'ना ना करके 10 IPL खेल...', MS धोनी को लेकर ये क्या बोल गए शाहरुख खान
Shahrukh Khan and MS Dhoni: IIFA अवार्ड सेरेमनी में शाहरुख खान ने कहा कि मैं और धोनी एक ही किस्म के लीजेंड हैं. वो ना ना करके भी 10 आईपीएल खेल जाता है.
Shahrukh Khan and MS Dhoni: IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में शाहरुख खान और करण जौहर ने महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट को लेकर ऐसी बात कह दी कि आप भी हंस पड़ेंगे. पुरस्कार समारोह के दौरान, बॉलीवुड सुपरस्टार को फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा रिटायरमेंट के बारे में चिढ़ाया गया, लेकिन उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया. शाहरुख ने कहा कि वह और धोनी एक ही तरह के दिग्गज हैं, इससे पहले उन्होंने कहा कि धोनी ने कहा था कि वह रिटायर हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कहते-कहते 10 आईपीएल खेल डाला.
BCCI ने शनिवार को आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन नियमों की घोषणा की. नीलामी से पहले प्रत्येक टीम को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी. नियम के अनुसार कोई भी भारतीय खिलाड़ी जिसने पिछले पांच वर्षों में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, उसे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' माना जाएगा और इसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं.
"मैं और धोनी अलग लीजेंड़ हैं"
शाहरुख खान और करण जौहर IIFA सेरेमनी को होस्ट कर रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच हंसी मजाक हुआ. शाहरुख खान ने कहा कि लीजेंड की खासियत ये होती है कि उन्हें मालुम होता है कि उन्हें कब रिटायर होना है. जैसे सचिन तेंदुलकर, सुनील क्षेत्री, रोजर फेडरर इन सबको रिटायरमेंट का टाइम पता था.
इसके बाद शाहरुख खान ने करण जौहर से कहा कि मेरे ख्याल से अब समय आ गया है कि तुम भी रिटायर हो जाओ. इस पर करण जौहर ने जवाब दिया कि इस हिसाब से आपको भी रिटायर होना चाहिए आप क्यों नहीं रिटायर होते.
करण के जवाब में शाहरुख खान ने कहा, "मैं दूसरे किस्म का लीजेंड हूं. मैं और धोनी एक ही किसम के लीजेंड हैं. ना ना करके भी 10 बार आईपीएल खेल जाता है."
Also Read
- 'दूसरी जिंदगी के लिए अल्लाह का शुक्रिया', एक्सीडेंट के बाद आया मुशीर खान का पहला रिएक्शन, Video
- 'BCCI का सारा पैसा कहां जा रहा है, इतनी घटिया सर्विस...', कानपुर स्टेडियम पर फूटा लोगों का गुस्सा, Video
- Kanpur Test: तीसरा दिन भी बेकार, 100 कर्मचारी, 3 सुपर-सोपर...फिर भी नहीं सुखा पाए मैदान, चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?