वो 3 स्टेडियम जहां सिगरेट पीते दिखे शाहरुख खान, जानिए क्या कहते हैं नियम?

Shahrukh Khan Smoking Video:कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान स्टेडियम में सिगरेट पीते दिखे. आइए जान लेते हैं स्टेडियम में सिगरेट पी सकते हैं या नहीं...

India Daily Live

Shahrukh Khan Smoking Video: इन दिनों देश में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच है. 22 मार्च से शुरू हुए इस लीग के 17वें सीजन में अब तक तीन मैच हो चुके हैं. तीसरा मैच देखने कोलकाता के ईडन गार्डन पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान चर्चा में हैं. इस बार वो कोई फिल्म की वजह से नहीं बल्कि क्रिकेट स्टेडियम में खुलेआम सिगरेट पीने को लेकर ट्रोल हो गए . अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान स्टेडियम में खुलेआम सिगरेट पीते दिखे. क्रिकेट स्टेडियम में क्या सिगरेट पीना अलाउड है, चलिए नियमों के बारे में जान लेते हैं. 

स्टेडियम में सिगरेट पीना गैरकानूनी है

टाटा आईपीएल 24 के 'टिकट नियम और शर्तों में बताया गया है कि स्टेडियम में कहीं भी धूम्रपान की अनुमति नहीं है. संविधान में भी बताया गया है कि आप पब्लिक प्लेस में सिगरेट नहीं पी सकते. धारा 278 के मुताबिक पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीना एक जुर्म है. कोई भी अगर ऐसा करता है तो उस पर जुर्माना लग सकता है, जेल भी हो सकती है. क्रिकेट स्टेडियम भी पब्लिक प्लेस के तहत आता है. ऐसे में स्टेडियम में दाखिल होने वाले लोगों को भी इस नियम का पालन करना जरूरी होता है.

स्टेडियम में संबंधित क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भी कुछ नियम बनाए गए होते हैं,  जो स्टेडियम में एंट्री करने वाले हर एक दर्शक को फॉलो करने होते हैं, इन नियमों में भी धूम्रपान करना अलाउड नहीं है. यही वजह है कि शाहरुख खान की यह हरकत फैंस को पसंद नहीं आ रही है. 

शाहरुख पहले भी कर चुके हैं यह काम

खुलेआम सिगरेट पीना शाहरुख खान के लिए कोई नई बात नहीं है. वे पहले कई मौकों पर यह करते पाए गए हैं.  मुंबई के वानखेड़े में भी शाहरुख के सिगरेट पीने पर बवाल हुआ था. आईपीएल 2012 के सीजन में भी शाहरुख खान सिगरेट पीते हुए पकड़े गए थे. उस वक्त वो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिगरेट पी रहे थे. तब इस मामले को लेकर उनके खिलाफ जयपुर के कोर्ट में केस भी दर्ज हुआ था.