Champions Trophy 2025

'पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है....', शाहिद अफरीदी ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी को लिया आड़े हाथ!

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट "ICU में है", और इसका कारण बोर्ड द्वारा किए गए गलत फैसले हैं.

Social Media

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट "ICU में है", और इसका कारण बोर्ड द्वारा किए गए गलत फैसले हैं.

अफरीदी ने खासकर शादाब खान के चयन पर सवाल उठाया, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान की अगली टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, “शादाब को किस आधार पर टीम में वापस लिया गया है? उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन क्या है जो उन्हें फिर से चुना गया?” अफरीदी का यह सवाल तब उठा जब पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थी, और अब पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं.

टीम के चयन पर अफरीदी की आलोचना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी चयन प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए हैं. जहां एक ओर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया, वहीं सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा, शादाब खान को उप-कप्तान बनाया गया. अफरीदी ने इन फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में नीति और रणनीति की कमी है. वह कहते हैं, “यहां कोई निरंतरता नहीं है. हम कप्तान, कोच और खिलाड़ियों को बार-बार बदलते हैं, लेकिन आखिरकार बोर्ड अधिकारियों की जिम्मेदारी क्या है?”

पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति और अफरीदी की चिंता

अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि बोर्ड के फैसले निरंतर बदलते रहते हैं, जिससे क्रिकेट की दिशा में कोई स्थिरता नहीं दिखती. उनका कहना था कि जब तक बोर्ड की नीतियों में बदलाव नहीं होता, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट का सुधार मुश्किल है. अफरीदी ने यह भी कहा कि अगर इसी तरह गलत फैसले होते रहे, तो पाकिस्तान क्रिकेट कभी भी अपनी पुरानी स्थिति में नहीं लौट सकता.