Shahbaz Nadeem: भारत में ऐसे बहुत से खिलाड़ियों के बारे में जानकारी मिलती है कि वो चाह कर भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं. बहुत इसी के इंतजार में लगे रहते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने देश का मोह छोड़कर विदेशों की ओर रुख कर लेते हैं. इसी को देखते हुए भारत के लिए 2 टेस्ट खेल चुके अनुभवी गेंदबाज शहबाज नदीम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.
72 आईपीएल मैच खेल चुके हैं नदीम
घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलने वाले शहबाज नदीम ने अपना टेस्ट मैच में इंटरनेशनल डेब्यू रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में किया था. उसके बाद उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते रहे हैं. नदीम में आईपीएल के 72 मैचों में 48 विकेट लिए हैं. जबकि 2 टेस्ट में 8 विकेट उनके नाम हैं.
दुनिया भर की लीग में खेलने का बना रहे मन
संन्यास लेने के बाद नदीम ने कहा, 'मैं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. भारतीय टीम की ओर मुझे मौका नहीं मिलने की स्थिति में मैं अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका दूं. इसके साथ ही अब मैं दुनिया भर के लिए खेले जाने वाले लीग में खेलने के लिए मन बना रहा हूं.'
उन्मुक्त चंद भी कर चुके हैं ऐसा
कुछ इसी तरह का मामला पिछले दिनों भारत को अंडर-19 का विश्वकप दिलाने वाले उन्मुक्त चंद के साथ भी हुआ था. उन्होंने भी भारत से संन्यास लेकर अमेरिका की ओर से खेलने का ऐलान किया था. ऐसी संभावना है कि वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अमेरिका की ओर से खेलते नजर आएं.