IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने आईपीएल 2025 सीजन के पहले मुकाबले से पहले अपनी टीम को एक स्पेशल मैसेज भेजा. इस वीडियो में शाहरूख खान को KKR के खिलाड़ियों से मिलते हुए देखा गया और उन्होंने प्लेयर्स को शुभकामनाएं दीं.
KKR ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शाहरूख खान खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आए. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब शाहरूख टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आए हैं. इससे पहले भी वे प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए टीम के साथ दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में वे इस सीजन में भी दिखाई दिए हैं.
शाहरूख ने कहा, “ईश्वर आपका भला करे. कृपया स्वस्थ रहें, खुश रहें. और चंदू सर का धन्यवाद कि वे खिलाड़ियों का ख्याल रख रहे हैं. नए सदस्य का स्वागत है. अजिंक्य, टीम का कप्तान बनने के लिए धन्यवाद. मुझे उम्मीद है कि आप यहां एक अच्छा घर पाएंगे और हमारे साथ अच्छा खेलेंगे. शुभ संध्या, अच्छा मैच खेलें और स्वस्थ रहें.” शाहरूख खान का यह वीडियो वायरल हो गया और KKR ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करते हुए लिखा, “किंग खान का प्यार, नाइट्स के नाम.”
𝐊𝐢𝐧𝐠 𝐊𝐡𝐚𝐧 𝐤𝐚 𝐩𝐲𝐚𝐚𝐫, 𝐊𝐧𝐢𝐠𝐡𝐭𝐬 𝐤𝐞 𝐧𝐚𝐚𝐦 💜 pic.twitter.com/mx2EkNHLdT
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 22, 2025
शाहरूख खान शुक्रवार शाम को कोलकाता पहुंचे, और वे शनिवार को Eden Gardens में होने वाले आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं. इस समारोह में श्रेया घोषाल और दिशा पटानी जैसी हस्तियां भी प्रदर्शन करेंगी. हालांकि, मौसम की स्थिति को लेकर कुछ चिंता जताई जा रही है, क्योंकि रात में हल्की बारिश के कारण KKR और RCB की शाम की प्रैक्टिस सत्र को रोकना पड़ा.
आईपीएल उद्घाटन समारोह के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कोलकाता में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. इससे पहले शुक्रवार शाम को हल्की बारिश के कारण KKR और RCB की प्रैक्टिस रद्द कर दी गई. ऐसे में अब देखना होगा कि इस मुकाबले के दौरान मौसम का क्या हाल रहता है.