5 छक्के 12 चौके.. फिर गरजा Team India के 'दुश्मन' का बल्ला, 25 गेंदों पर कूटे 80 रन, टीम ने रचा इतिहास
Scotland vs Australia 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इन दिनों स्कॉटलैंड दौरे पर है. यहां वो तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला बेहद खास रहा. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की. टीम के लिए ट्रेविस हेड हीरो बने.
Scotland vs Australia 1st T20I: ट्रेविस हेड के नाम का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. वो क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश कर रहे हैं. आईपीएल 2024 के बाद से ही हेड का फॉर्म जबरदस्त है और वो गेंदबाजों के लिए किसी काल से कम साबित नहीं हो रहे. 4 सितंबर को जब वो स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 में बैटिंग करने उतरे तो रौद्र रूप दिखा. उन्होंने महज 17 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी और 25 गेंदों पर 80 रन ठोक टीम को एकतरफा जीत दिला दी.
हेड ने 25 गेदों पर ठोके 80 रन
स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में जैसे तैसे 154 रन बनाए थे. इस टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने महज 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया. टीम इंडिया के दुश्मन कहने जाने वाले ट्रेविस हेड ने 25 गेंद में 80 रन की पारी खेली. हेड ने 12 चौके और 5 छक्के ठोके. उन्होंने महज 2 रन दौड़कर लिए. स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को इतनी मार पड़ी की वो हताश-निराश दिखे. इधर हेड का बल्ला मैच खत्म होने तक नहीं रुका. वो बाउंड्री की बारिश करते रहे.
टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने टी20 में इतिहास रच दिया. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 113 रन बनाए, जो टी-20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज था, जिसने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 ओवरों में 102 रन कूटे थे.