Scotland vs Australia 1st T20I: ट्रेविस हेड के नाम का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. वो क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश कर रहे हैं. आईपीएल 2024 के बाद से ही हेड का फॉर्म जबरदस्त है और वो गेंदबाजों के लिए किसी काल से कम साबित नहीं हो रहे. 4 सितंबर को जब वो स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 में बैटिंग करने उतरे तो रौद्र रूप दिखा. उन्होंने महज 17 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी और 25 गेंदों पर 80 रन ठोक टीम को एकतरफा जीत दिला दी.
स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में जैसे तैसे 154 रन बनाए थे. इस टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने महज 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया. टीम इंडिया के दुश्मन कहने जाने वाले ट्रेविस हेड ने 25 गेंद में 80 रन की पारी खेली. हेड ने 12 चौके और 5 छक्के ठोके. उन्होंने महज 2 रन दौड़कर लिए. स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को इतनी मार पड़ी की वो हताश-निराश दिखे. इधर हेड का बल्ला मैच खत्म होने तक नहीं रुका. वो बाउंड्री की बारिश करते रहे.
🚨World Record Alert🚨
— FanCode (@FanCode) September 4, 2024
The Aussies just smashed the record for most runs in powerplay by putting 113 on the board in the first 6 overs as Travis Head and Mitch Marsh went on a rampage against the Scottish bowlers.#SCOvAUSonFanCode pic.twitter.com/TXplrKQzZM
क्यों टीम इंडिया के दुश्मन कहलाते हैं ट्रेविस हेड?
दरअसल, 155 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 0 के स्कोर पर लग गया था. पहला विकेट मिलने के बाद स्कॉटलैंड टीम वाले झूम उठे. लेकिन वो नहीं जानते थे कि सामने सबसे बड़ा बल्लेबाज ट्रेविस हेड खड़ा है, जिसने भारत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल छीना था. इसलिए फैंस उन्हें टीम इंडिया का दुश्मन कहते हैं.
Travis Head's blistering knock takes Australia to an easy win against Scotland in the first T20I 💥#SCOvAUS 📝: https://t.co/mop56JOlfq pic.twitter.com/vNaePHkQNO
— ICC (@ICC) September 4, 2024
टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने टी20 में इतिहास रच दिया. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 113 रन बनाए, जो टी-20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज था, जिसने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 ओवरों में 102 रन कूटे थे.