7 चौके 7 छक्के...Josh Inglis ने सबसे तेज सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

SCO vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने देश के लिए सबसे तेज शतक ठोककर इतिहास रच दिया है.

Twitter
India Daily Live

SCO vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20I में तूफानी शतक इतिहास ठोक रच दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लिश ने महज 43 गेंदों पर शतक पूरा किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक जमाने के मामले में पूर्व कप्तान एरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिश संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे, लेकिन अब उन्होंने मैक्सवेल और फिंच को पछाड़ दिया है.

जोश इंग्लिश ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 43 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. वो 49 गेंदों पर 103 रन बनाकर लौटे. जिसमें 7 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 210.20 का रहा.



मैच का हाल

टॉस हारकर बैटिंग करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं. जोश इंग्लिश ने 103 रन की पारी खेली. 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए टॉप ऑर्डर बैट्समैन ब्रेंडन मैक्मुलेन 59 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, बाकी कोई भी बैटर कमाल नहीं दिखा पाया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.