SCO vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20I में तूफानी शतक इतिहास ठोक रच दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लिश ने महज 43 गेंदों पर शतक पूरा किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक जमाने के मामले में पूर्व कप्तान एरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिश संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे, लेकिन अब उन्होंने मैक्सवेल और फिंच को पछाड़ दिया है.
We've got a new leader! 💯 #SCOvAUS pic.twitter.com/sg43WbULJN
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 6, 2024
जोश इंग्लिश ने रचा इतिहास
जोश इंग्लिश ऑस्ट्रेलिया के इकलौते ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 में दो शतक जमाए हैं.
सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज हो रही है. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 70 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. यह मैच बारिश के चलते देर से शुरू हुआ.
The big hit with which Josh Inglis created history.💥
— FanCode (@FanCode) September 6, 2024
Inglis' 103 propelled Australia to 196/4 against Scotland.#SCOvAUSonFanCode pic.twitter.com/MeJaFAembe
मैच का हाल
टॉस हारकर बैटिंग करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं. जोश इंग्लिश ने 103 रन की पारी खेली. 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए टॉप ऑर्डर बैट्समैन ब्रेंडन मैक्मुलेन 59 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, बाकी कोई भी बैटर कमाल नहीं दिखा पाया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.