Saudi Arabia planning to finance Grand Slam T20 league: सऊदी अरब क्रिकेट के दुनिया में एक नया और बड़ा बदलाव लाने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब एक नई ग्लोबल T20 क्रिकेट लीग की शुरुआत करने की दिशा में काम कर रहा है. यह लीग पिछले एक साल से विकास के चरण में है और इसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर नील मैक्सवेल की अगुवाई में तैयार किया जा रहा है. नील मैक्सवेल, जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के मैनेजर भी हैं. वह इस लीग के अहम भागीदार हैं.
सऊदी अरब की SRJ स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स इस लीग की मुख्य फाइनेंसर होगी और इसके लिए लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (43,47,50,47,500 रुपये) का निवेश किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस लीग के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से चर्चा भी शुरू हो चुकी है. आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह इस पर चर्चा भी कर रहे हैं.
नई लीग की संरचना भी खास होगी. इसमें कुल आठ टीमें शामिल होंगी और इसे टेनिस ग्रैंड स्लैम्स की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. टेनिस के चार प्रमुख टूर्नामेंट्स – ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन – की तरह इस लीग के मुकाबले सालभर में चार अलग-अलग स्थानों पर होंगे. यह क्रिकेट के कड़े शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, ताकि मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मैचों और डोमेस्टिक T20 लीग्स जैसे आईपीएल और बिग बैश लीग के साथ कोई टकराव न हो.
इस लीग में आठ नई फ्रेंचाइजी टीमों को शामिल किया जाएगा, जिनमें से एक टीम ऑस्ट्रेलिया से भी हो सकती है. लीग में पुरुषों और महिलाओं दोनों की प्रतियोगिताएं होंगी और इसका फाइनल सऊदी अरब में आयोजित किया जाएगा. यह कदम सऊदी अरब के तेजी से बढ़ते खेल क्षेत्र का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही LIV गोल्फ, फॉर्मूला 1 रेस और 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेज़बानी का अधिकार शामिल है.
अगर यह लीग सफल होती है, तो यह निश्चित रूप से भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) जैसी स्थापित T20 लीग को कड़ी टक्कर दे सकती है. आईपीएल के पास पहले से ही बड़ा वैश्विक दर्शक वर्ग है, लेकिन सऊदी अरब की नई लीग अपने नए प्रारूप और आकर्षक निवेश के साथ प्रतिस्पर्धा में आ सकती है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जय शाह, जो ICC के अध्यक्ष हैं, सऊदी अरब द्वारा प्रस्तावित इस T20 लीग को मंजूरी देंगे या नहीं.