दोनों भाई क्रिकेट में कर रहे कमाल, छोटा खेल रहा अंडर-19, बड़े को BCCI ने दिया अवार्ड

घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले सरफराज खान को बीसीसीआई ने सम्मानित किया है. वहीं उनके छोटे भाई मुशीर खान अंडर-19 विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सरफराज खान को बीसीसीआई ने सम्मानित किया वहीं उनका छोटा भाई मुशीर खान अंडर-19 खेल रहा है

Sarfaraz Khan and Musheer Khan: घरेलू क्रिकेट में धुंआधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर सरफराज खान अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच भले ही न खेल पाएं हो लेकिन उनका बल्ला हर समय रन उगलता है. इसी वजह से बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उनको अवार्ड दिया है. 
हालांकि अवार्ड सम्मान लेने के लिए सरफराज खान नहीं पहुंचे उनके जगह पर उनके पिता नौशाद खान ने ट्रॉफी ली. क्योंकि वो इस समय इंडिया ए टीम के लिए खेल रहे हैं. वहीं उनके छोटे भाई मुशीर खान अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

6 मैचों में बनाए 982 रन 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा मंगलवार को BCCI अवार्ड 2024 सेरेमनी आयोजित की. इसमें सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट (रणजी टॉफी) में साल 2021-22 सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए सम्मानित किया गया. इस सीजन में सरफराज के बल्ले से 6 रणजी मैचों में 982 रन निकले थे. वहीं शुभमन गिल, जसप्रीत बुहराह, आर अश्विन और मोहम्मद शमी को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया. इसके अलावा रवि शास्त्री को भी लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

मुशीर खान अंडर-19 टीम का हैं हिस्सा

सरफराज खान इंडिया ए की ओर से खेल रहे हैं. जहां इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने 96 रनों की पारी खेली थी. अभी तक सरफराज ने 44 प्रथम श्रेणी मैच खेला है जिसमें उन्होंने 68.20 की औसत से 3751 रन बनाए हैं. इस दौरान एक तीसरा शतक भी बना चुके हैं.
जबकि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान एक ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं वो अभी अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं इसके साथ ही बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.