menu-icon
India Daily

क्रिकेट में लगेगा संस्कृत का तड़का, लोवर और टीशर्ट नही बल्कि धोती-कुर्ता पहने हुए दिखाई देंगे खिलाड़ी, जानें कब और कहां खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

Cricket: भोपाल में एक ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, जहां पर संस्कृत में कमेंट्री सुनने को मिलने वाली है. इसके अलावा सभी खिलाड़ी लोवर और टीशर्ट नही बल्कि धोती और कुर्ता पहनकर मैदान पर उतरते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Cricket Match
Courtesy: Social Media

Cricket: क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है और हमारे देश में इसको एक धर्म की तरह माना जाता है. वैसे तो क्रिकेट भारत का नही बल्कि इंग्लैंड का खेल है लेकिन इंडिया में इसे सबसे अधिक खेला जाता है. मैच में अक्सर खिलाड़ी तोवर और टीशर्ट पहनकर मैदान पर खेलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन अब कुछ अलग होने वाला है. 

दरअसल, अब आपको क्रिकेट में संस्कृत का तड़का देखने को मिलने वाला है. इस टूर्नामेंट में कमेंट्री संस्कृत भाषा में की जाएगी. इसके अलावा खिलाड़ी तोवर और टीशर्ट नही बल्कि धोती और कुर्ता पहनकर मैदान पर उतरते हुए दिखाई देने वाले हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये एक नया अनुभव देखने को मिल सकता है.

भोपाल में खेला जाएगा टूर्नामेंट 

अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो ये मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेला जाना है. इसका आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कर रहा है और इसमें ब्राह्मण समाज के विद्वान खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जो पंडित मंत्रों के उच्चार से कई धार्मिक कार्यों को कराते हुए दिखाई देते थे, अब वे भोपाल में क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

ये मैच भोपाल के अंकुर मैदान में खेला जाना है और इसकी शुरूआत 6 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक होने वाला है. इसमें सभी खिलाड़ी धोती और कुर्ता पहनकर मैदान पर उतरने वाले हैं और कमेंट्री भी संस्कृत में की जाएगी, जिससे इसको लेकर और भी उत्साह बढ़ता जा रहा है. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा सहित संगठन के सबी लोग इसको लेकर बहुत ही अधिक उत्साहित हैं.

मैच के दौरान मौजूद होंगे मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री

दरअसल, इस आयोजन के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी बुलावा भेजा गया है. ऐसे में वे भी इसके दौरन उपलब्ध रह सकते हैं. संगठन के उच्च पदाधिकारी खुद नरोत्तम मिश्रा से मिलने के लिए पहुंचे और उन्हें इसका आमंत्रण दिया.