IND vs BAN: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे. टी20 के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वाधिक स्कोर रहा. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर मात्र 164 रन ही बना सकी.
संजू सैमसन ने लगाया रनों का अंबार
Captain @surya_14kumar collects the trophy as #TeamIndia complete a 3⃣-0⃣ T20I series win in Hyderabad 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Scorecard - https://t.co/ldfcwtIeIa#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KUBFxEHgcN
बल्लेबाजी के अलावा भारत की गेंदबाजी भी शानदार रही. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. मयंक यादव को 2, व वाशिंगटन सुंदर और नितिश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला. भारत के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. बांग्लादेश की ओर से तौहिद हृदॉय ने सर्वाधिक 63 रन बनाए.
For his fantastic Maiden T20I Ton, Sanju Samson becomes the Player of the Match 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IamSanjuSamson | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wTqU5elLDv
भारत ने किया क्लीन स्वीप
इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली. पहला मैच भारत ने 7 विकेट और दूसरा में 86 रनों से जीता था. टेस्ट और टी20 में बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और मयंक यादव.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, शेख महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब.