menu-icon
India Daily

IND vs BAN T20: भारत की बांग्लादेश पर बड़ी जीत, 133 रनों से हराकर किया क्लीन स्वीप

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
india vs bangladesh t20 match
Courtesy: ani

IND vs BAN: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे. टी20 के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वाधिक स्कोर रहा. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर मात्र 164 रन ही बना सकी. 

संजू सैमसन ने लगाया रनों का अंबार

भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरी संजू सैमसन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर धोया और तूफानी पारी खेलते हुए शानदार 111 रन बनाए.  अपनी इस आतिशी पारी में सैमसन ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. शानदार बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. सूर्यकुमार यादव भारत की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. यादव ने मात्र 35 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या ने 47 और रियान पराग ने 34 रन बनाए.

बल्लेबाजी के अलावा भारत की गेंदबाजी भी शानदार रही. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. मयंक यादव को 2, व वाशिंगटन सुंदर और नितिश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला. भारत के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. बांग्लादेश की ओर से तौहिद हृदॉय ने सर्वाधिक 63 रन बनाए.

भारत ने किया क्लीन स्वीप
इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली. पहला मैच भारत ने 7 विकेट और दूसरा में 86 रनों से जीता था. टेस्ट और टी20 में बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और मयंक यादव.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, शेख महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब.