Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जोस बटलर को टीम से बाहर करना उनके लिए सबसे कठिन फैसलों में से एक था. संजू ने खुलासा किया कि उन्होंने जनवरी में भारत में इंग्लैंड की T20I सीरीज के दौरान जोस बटलर से इस फैसले पर बात की थी और इस फैसले को स्वीकार करने में उन्हें अब भी कठिनाई हो रही है.
राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को आईपीएल 2025 के लिए रिलीज कर दिया, जो कि टीम के सबसे बड़े रन-स्कोररों में से एक थे. बटलर 2018 से 2024 तक इस टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने राजस्थान के लिए 3,000 से अधिक रन बनाए. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया, और केवल शिम्रोन हेटमायर को विदेशी खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया.
संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ अपनी करीबी दोस्ती के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "जोस बटलर मेरे लिए एक बड़े भाई जैसे हैं. हम सात साल साथ खेले हैं, और इस दौरान हमारी बल्लेबाजी साझेदारी इतनी लंबी थी कि हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझने लगे. जब भी मुझे कोई शंका होती थी, तो मैं उनसे बात करता था." संजू ने यह भी बताया कि जब वह 2021 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने, तो बटलर उनके उपकप्तान थे और उन्होंने संजू को एक अच्छा कप्तान बनने में मदद की थी.
संजू सैमसन ने आईपीएल की रिटेंशन नीति के बारे में भी अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, "अगर मैं आईपीएल में कुछ बदल सकता हूं, तो मैं खिलाड़ियों को तीन साल में छोड़ने के नियम को बदलता. जबकि इस नीति के कुछ फायदे हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से यह रिश्ते और जुड़ाव को तोड़ देता है, जो आपने वर्षों में बनाए होते हैं. जोस बटलर हमारी टीम का हिस्सा थे, और वह हमारे परिवार का एक अहम हिस्सा थे."