menu-icon
India Daily

संजू सैमसन ने कर दी बड़ी गलती, विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम से बाहर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को केरल की टीम से बाहर निकाल दिया गया है. स्टार क्रिकेटर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की अगुआई की थी, लेकिन अब एक गलती के कारण टीम से जगह गवानी पड़ी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Sanju Samson
Courtesy: Social Media

संजू सैमसन को बुधवार को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम से बाहर कर दिया गया. स्टार क्रिकेटर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की अगुआई की थी, लेकिन कथित तौर पर भारत के प्रमुख लिस्ट ए घरेलू टूर्नामेंट के लिए ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए, जिसके कारण उन्हें अंतिम 19 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली.

सैमसन 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए केरल की 30 सदस्यीय संभावित टीम का हिस्सा थे. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजू ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) को तैयारी शिविर के लिए अपनी अनुपलब्धता के बारे में सूचित किया था. केसीए ने शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अंतिम टीम में शामिल करने का फैसला किया था.

संजू सैमसन का फॉर्म

संजू सैमसन फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 149.45 की स्ट्राइक रेट से पांच पारियों में 136 रन बनाए, जहां केरल अपने छह ग्रुप-स्टेज गेम में से चार जीतने के बावजूद नॉकआउट क्वालीफिकेशन से चूक गया. सैमसन के न होने से टीम पर असर पड़ सकता है. 

इस बीच केरल की टीम अपने स्टार बल्लेबाज सचिन बेबी के बिना खेलेगी जो चोट के कारण बाहर हो गए हैं. संजू सैमसन की अनुपस्थिति में 27 वर्षीय बल्लेबाज सलमान निजार को टीम की कमान सौंपी गई है. पिछले सीजन के कप्तान रोहन कुन्नुमल भी 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम का हिस्सा हैं. 

केरल की टीम

सलमान निज़ार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन, अखिल स्कारिया , विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर).

केरल अपने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 अभियान की शुरुआत 23 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ करेगा.