IPL 2025: आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है और इसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारी कर रही हैं. हालांकि, सीजन की शुरुआत से पहले कुछ टीमों को बड़ा झटका लगा है और उनके कई खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी शामिल है और उनके कप्तान संजू सैमसन चोटिल थे. हालांकि, उनकी चोट को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है.
संजू आईपीएल 2025 से पहले चोटिल हो गए थे लेकिन अब उनकी फिटनेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि संजू जल्द ही अपनी फिटनेस पास करेंगे और वे आईपीएल में राजस्थन के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. राजस्थान के लिए ये बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उनके कप्तान जल्द ही फिट हो जाएंगे और कप्तानी करते हुए भी नजर आने वाले हैं.
दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान को बड़ा झटका लगा, जब उनके कप्तान अनफिट हो गए. ऐसे में फैंस को चिंता थी कि वे कब तक फिट हो सकेंगे. ऐसे में अब उनको लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजू ने बैटिंग के लिए अपनी फिटनेस पास कर लिया है. हालांकि, वे विकेटकीपिंग करने के लिए अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हालांकि, जल्द ही वे विकेटकीपिंग करने के लिए भी फिट हो जाएंगें.
🚨 GOOD NEWS FOR RAJASTHAN ROYALS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 14, 2025
- Sanju Samson is set to clear his fitness soon -- he has passed the fitness test for batting & set to clear his Wicket keeping fitness soon. [Cricbuzz] pic.twitter.com/iFjuPq0qAl
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. तो वहीं राजस्थान अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी और अपने अभियान की शुरुआत करेगी.