menu-icon
India Daily

संजू सैमसन और अभिषेक नायर का गाना गाते हुए वीडियो हुआ वायरल, सूर्यकुमार यादव ने दिया मजेदार रिएक्शन

Sanju Samson:संजू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें देखा जा सकता है कि वे सहायक कोच नायर के साथ गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे दोनों "उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं.." गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Sanju Samson
Courtesy: X

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज की तैयारी कर रही है. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लिश टीम के खिलाफ मुकाबला करती हुई नजर आने वाली है. इस सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और सहायक कोच अभिषेक नायर का गाना गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडीया पर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में ये दोनों साथ में गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और अब इस पर भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजेदार रिएक्शन दिया है. सूर्या का रिएक्शन इस समय काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि संजू से गाना गाते हुए ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और उनका वीडियो भी इस समय खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.

संजू सैमसन का वीडियो हुआ वायरल 

संजू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें देखा जा सकता है  कि वे सहायक कोच नायर के साथ गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे दोनों "उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं.." गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो का साझा करते हुए सैमसन ने कैप्शन में लिखा कि "कुछ भी असंभव नहीं है, क्या मैं मुंबई आ सकता हूं."

इसी पर सूर्या ने एक मजेदार जवाब दिया और उनका कमेंट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यादव ने लिखा कि "आप मुंबई आ रहे हैं लेकिन चेन्नई, राजकोट और पुणे ऑडिशन के बाद." अब भारतीय कप्तान का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

22 जनवरी को होगा पहला मैच

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 22 जनवरी को खेला जाना है. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है और इसके लिए दोनों टीमें कोलकाता भी पहुंच चुकी हैं. इस टीम का हिस्सा संजू सैमसन भी हैं, जिन्होंने साल 2024 में टी-20 क्रिकेट में 3 शतक लगाए थे. वे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं और एक बार फिर से फैंस को उनसे कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी.

सम्बंधित खबर