'गंभीर सारा क्रेडिट ले रहे थे फिर रोहित ने पलट दी बाजी', हिटमैन के बाहर बैठने और इंटरव्यू पर खुल गया बड़ा राज
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में न खेलने स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू को लेकर बड़ा राज खोला है. उन्होंने कहा कि रोहित के प्लेइंग 11 से बाहर रहने का सारा क्रेडिट गौतम गंभीर ले रहे थे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को भले ही 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इस समय अधिकतर भारतीय क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सिडनी जैसे महत्वपूर्ण मैच में उनका न खेलने उन्हीं पर सवाल खड़ा कर रहा है. सिडनी टेस्ट में अगर टीम इंडिया मैच जीतती तो यह सीरीज 2-2 से बराबर हो जाती. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने यह साफ किया कि वह अभी रिटायर नहीं होने वाले हैं. खराब फॉर्म की वजह से उन्होंने खुद को पांचवे टेस्ट से दूर रखा.
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को लेकर ऐसा बयान दिया है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. संजय मांजरेकर ने कहा, "रोहित के बाहर बैठने का सारा क्रेडिट गौतम गंभीर ले रहे थे इसलिए रोहित ने इंटरव्यू दिया."
संजय मांजरेकर ने बताया रोहित ने क्यों दिया इंटरव्यू?
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्टार स्पोर्ट्स को दिए कैंडिड इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. वह अभी टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि आगे आने वाले 5 से 6 महीने बाद मेरे बल्ले से रन नहीं निकलेंगे.
मांजरेकर ने रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में खराब बल्लेबाजी की वजह से न खेलने के फैसले की तारीफ की. मांजरेकरॉ ने मैच से एक दिन पहले गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के खेलने वाले सवाल पर जवाब न देने का भी जिक्र किया.
संजय मांजरेकर ने कहा, "रोहित शर्मा के इंटरव्यू के पीछे एक और कारण भी था. वह अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहते थे. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को बाहर रखकर किए गए साहसिक फैसले का सारा श्रेय गंभीर को ही मिल रहा था. वह रिकॉर्ड को सही करना चाहते थे. ईमानदारी से कहें तो."
रोहित के इस बात से नाराज हुए मांजरेकर
मांजरेकर ने कहा, "मुझे रोहित शर्मा का इंटरव्यू बहुत पसंद आया. वह पहला हिस्सा जिसमें उन्होंने कहा, मैं एक और आउट-ऑफ-फॉर्म बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में नहीं रख सकता था, और इसलिए उन्होंने बाहर होने का फैसला किया. एक बात जो बहुत से खिलाड़ी कहते हैं, वह यह है कि 'मैं अपना भविष्य तय करूंगा'. मुझे इससे दिक्कत है. आप रिटायरमेंट के संबंध में अपना भविष्य तय कर सकते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में आपका भविष्य तय करने का काम किसी और को मिला है."
Also Read
- 'मैं भारतीय हूं इसीलिए...,' सुनील गावस्कर ने लगाया ऑस्ट्रेलिया पर अपमानित करने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
- IND vs AUS: बुमराह हुए चोटिल तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में दौड़ पड़ी थी खुशी की लहर, ट्रैविस हेड ने किया बड़ा खुलासा
- BGT में हार के साथ समाप्त हुआ रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट करियर! सफेद जर्सी में कभी नहीं दिखेंगे दोनों दिग्गज