menu-icon
India Daily

'मेरी एक ही गुजारिश है कि जाफना में...', सनथ जयसूर्या ने PM मोदी से कर डाली ये खास अपील?

Sri Lankan cricket legend Sanath Jayasuriya: प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका दौरा भारत और श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से है. इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Sanath Jayasuriya requested Prime Minister Narendra Modi help in bringing an international cricket g
Courtesy: Social Media

Sri Lankan cricket legend Sanath Jayasuriya: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने 1996 की क्रिकेट विश्व कप विजेता से टीम से मुलाकात की. मीटिंग के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक विशेष अपील की. रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुलाकात में, जयसूर्या ने पीएम मोदी से श्रीलंका के जाफना शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान बनाने में मदद की गुहार लगाई. जयसूर्या ने प्रधानमंत्री से कहा, "हमारे देश में कभी भी मुश्किल वक्त रहा है, उस समय भारत सरकार ने हमें बहुत मदद दी. हम हमेशा आपके समर्थन के लिए आभारी रहेंगे."

जाफना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान की जरूरत

सनथ जयसूर्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का कोच हूं, और हम पूरे देश में क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन जाफना में अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान नहीं है. अगर भारत हमारी मदद कर सके और जाफना में एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बना सके, तो यह उत्तर और पूर्वी श्रीलंका के लोगों के लिए बहुत बड़ी मदद होगी." जयसूर्या ने प्रधानमंत्री से इस दिशा में मदद की उम्मीद जताते हुए कहा, "यह मेरी एक छोटी सी विनती है, अगर आप हमारी मदद कर सकें तो हम आभारी रहेंगे."

पीएम मोदी ने शेयर किया श्रीलंकाई खिलाड़ियों से मुलाकात का वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर थे. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 1996 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की.

इस दौरान मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "क्रिकेट कनेक्ट! 1996 के विश्व कप विजेता श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्य से मिलकर खुशी हुई. इस टीम ने खेल प्रेमियों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है."