Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

1 ओवर में खाए 6 छक्के और लुटा दिए 39 रन, किस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड?

Samoa vs Vanuatu: समोया के बल्लेबाज डेरियस विसर इस वक्त चर्चा में हैं. वजह है उनकी तूफानी 62 गेंदों पर 128 रनों की तूफानी पारी, जिसमें उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाए. इस ओवर में कुल 39 रन आए, जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है

Twitter
India Daily Live

Samoa vs Vanuatu: एक कहावत है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. क्रिकेट के खेल में यह बात सटीक भी बैठती है. यहां हर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. 19 अगस्त को कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है. एक टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में 39 रन बने. एक गेंदबाज ने 6 छक्के खाए. इस तरह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. आखिर कहां हुआ ये मैच, चलिए जानते हैं....



ओवर में किस तरह से बने 39 रन

  • पहली गेंद- छक्का लगा
  • दूसरी गेंद- छक्का लगा
  • तीसरी गेंद- छक्का लगा
  • नो बॉल फेंकी
  • चौथी गेंद- छक्का लगा
  • पांचवीं गेंद- जिस पर कोई रन नहीं बना
  • नो बॉल फेंकी
  • नो बॉल फेंकी, जिस पर छक्का लगा
  • छठी गेंद- छक्का लगा

युवराज सिंह की कर ली बराबरी

समोआ के डेरियस विसर 1 ओवर में छह छक्के लगाकर युवराज सिंह की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. विसर अब टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी कर चुके हैं.