Samoa vs Vanuatu: एक कहावत है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. क्रिकेट के खेल में यह बात सटीक भी बैठती है. यहां हर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. 19 अगस्त को कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है. एक टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में 39 रन बने. एक गेंदबाज ने 6 छक्के खाए. इस तरह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. आखिर कहां हुआ ये मैच, चलिए जानते हैं....
Also Read
A record 39-run over in men's T20Is 😮
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 20, 2024
Samoa batter Darius Visser smashed six sixes in an over that featured three no-balls from Vanuatu's Nalin Nipiko https://t.co/p4Dv89zPou pic.twitter.com/YEJUCGakLJ
इन दिनों आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर-ए इवेंट खेला जा रहा है. जिसका 15वां मैच वानुअतु और समोआ के बीच हुआ. इस मैच में समोआ क्रिकेट टीम ने 10 रन से जीत हासिल की.
Watch: History created in Samoa as 39 runs are scored from one over in #T20WorldCup qualifying 😲https://t.co/29QOsAkwIb
— ICC (@ICC) August 20, 2024
वानुअतु के बॉलर नलिन निपिको टीम के लिए 15वां ओवर लाए थे. जिसमें उन्होंने कुल 39 रन खर्च कर दिए. इस तरह वो टी20 के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. समोआ टीम के बल्लेबाज डेरियस विसर ने छक्कों की बारिश की. उन्होंने 62 गेंदों पर 128 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. उनकी इस दमदार पारी के दम पर समोया ने वानुअतु को 10 रन से हरा दिया.
World Record in Men's T20Is!! Congratulations Darius Visser of @SamoaCricket , who hit 6️⃣ sixes in an over from Nalin Nipiko of @vanuatu_cricket , and there were 3 no-balls, resulting in 3️⃣9️⃣ runs being scored in the over. Samoa with a crucial Win over Vanuatu. #EAPSRQA pic.twitter.com/286jNkt5gL
— Czarsportz Global - Associate Cricket World (@Emerging_96) August 20, 2024
ओवर में किस तरह से बने 39 रन
युवराज सिंह की कर ली बराबरी
समोआ के डेरियस विसर 1 ओवर में छह छक्के लगाकर युवराज सिंह की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. विसर अब टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी कर चुके हैं.