Sameer Rizvi: समीर रिजवी ने 20 छक्के जड़कर बनाया सबसे तेज दोहरा शतक, 97 गेंदों पर कूट डाले 201 रन, पीछे छूट गए बड़े-बड़े दिग्गज
Sameer Rizvi smashed fastest double century in history of Cricket: उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 97 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ दिया है. वह सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Social Media
Sameer Rizvi smashed fastest double century in history of Cricket: उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. 21 वर्षीय समीर रिजवी ने त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए पुरुष अंडर-23 राज्य ए ट्रॉफी मैच में सिर्फ 97 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया.
समीर रिजवी ने 97 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाकर अपनी टीम उत्तर प्रदेश को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 20 शानदार छक्के जड़े, जिससे त्रिपुरा के गेंदबाजों के सामने कोई भी टिक नहीं सका. रिजवी ने 23वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए कदम रखा और अकेले ही अपनी टीम को 405 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया.
Also Read
- अल्लाह गजनफर की स्पिन से हरारे में आया तूफान, डूब गई जिम्बाब्वे, 5 विकेट लेकर यह करनामा करने वाला बने पहले गेंदबाज
- CHAMPIONS TROPHY 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान और भारत के बीच इस दिन होगी महाजंग!
- Vijay Hazare Trophy: IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले अनमोलप्रीत सिंह ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय