menu-icon
India Daily

रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी सपा सासंद प्रिया सरोज कितनी संपत्ति की हैं मालिक?

खबरें आ रही हैं कि क्रिकेटर रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. रिंकू सिंह की सगाई की खबर सुनकर उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. रिंकू सिंह के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. हाल ही में उन्होंने अलीगढ़ की ओजोन सिटी में 3 करोड़ रुपए का शानदार विला बनाया है लेकिन उनकी होने वाली पत्नी के बारे में कहा जा रहा है कि वह यानी प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की सबसे गरीब सांसद हैं. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Samajwadi Party MP Priya Saroj Networth Rinku Singh future wife

खबरें आ रही हैं कि क्रिकेटर रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. रिंकू सिंह की सगाई की खबर सुनकर उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. रिंकू सिंह के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. हाल ही में उन्होंने अलीगढ़ की ओजोन सिटी में 3 करोड़ रुपए का शानदार विला बनाया है लेकिन उनकी होने वाली पत्नी के बारे में कहा जा रहा है कि वह यानी प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की सबसे गरीब सांसद हैं. 

तो आइए जानते हैं प्रिया सरोज की नेट वर्थ के बारे में...

प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना चुनावी हलफनामा दाखिल किया था जिसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 11 लाख 25 हजार 719 रुपए बताई थी. प्रिया ने बताया था कि उनके  पास मई 2024 तक 75000 रुपए की नकदी है. वहीं उनके बैंक अकाउंट में कुल 10 लाख 18,719 रुपए जमा हैं.

32 हजार रुपए का सोना
प्रिया ने हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुछ सोना है जिसकी बाजार वैल्यू 32 हजार रुपए है.

प्रिया गरीब लेकिन परिवार बहुत अमीर
प्रिया सरोज भले ही उत्तर प्रदेश की सबसे गरीब सांसद हों लेकिन उनका परिवार बहुत ही अमीर है. प्रिया के पिता तूफानी सरोज मछलीशहर से तीन बार सांसद रह चुके है. ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी होगी. प्रिया की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने  दिल्ली दे एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से स्कूलिंग की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए किया और फिर नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली.