Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में 19 साल के सैम कॉन्स्टास को शामिल किया गया है. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्ट मैचों में मेलबर्न और सिडनी में खेलेंगे. सैम ने इस महीने की शुरुआत में कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर एक्सआई के लिए भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया था, जो उनके शानदार प्रदर्शन को दिखाता है.
वहीं, नाथन मैकस्वीनी को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा. इस वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने इस बारे में कहा, "टीम में विकल्प दिए गए हैं जिससे हम आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का सही ढंग से चुनाव कर सकें."
बैली ने सम कॉन्स्टास की तारीफ करते हुए कहा, "सम को पहली बार टेस्ट टीम में बुलाया गया है. उसकी बैटिंग शैली में एक अलग किस्म का बदलाव है, और हम उसे आगे जाते देखना चाहते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि नाथन (मैकस्वीनी) के पास भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में सफलता पाने की क्षमता है.
इसके अलावा, बल्लेबाजी विभाग में बदलाव के साथ-साथ, जोश हेजलवुड के चोटिल होने की वजह से उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के 28 वर्षीय झे रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है. झे रिचर्डसन ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं और उनका औसत 22.09 रहा है. पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों में एक बड़े नाम के रूप में देखा जाता था, लेकिन चोटों के कारण उनकी करियर में रुकावट आई है.