PCB ने लिया U-टर्न,  स्पॉट फिक्सिंग के बाद भी बट को चयन सलाहकार बनाकर मोल ली फजीहत, विवाद के बाद हटाया 

Pakistan Cricket Board: सलमान बट को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चयन सलाहकार बनाया गया था, लेकिन लोगों की आलोचना के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया

Antriksh Singh

सलमान बट को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन सलाहकार के पद से हटा दिया गया है. शुक्रवार को, बट को कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम के साथ चयन सलाहकार पैनल में शामिल किया गया था.

चयन पर हुआ विवाद तो लिया यू-टर्न

हालांकि, बट के चयन के बाद काफी विवाद हुआ. कुछ लोगों ने कहा कि बट को चयन सलाहकार के रूप में नियुक्त करना सही नहीं है क्योंकि उन्होंने 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दो साल की सजा काट ली थी.

मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह बट के चयन पर आलोचनाओं से निराश थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने बट को एक अच्छे क्रिकेट माइंड के रूप में देखा और उन्हें चयन प्रक्रिया में मदद करने के लिए नियुक्त किया था.

 

लोगों का भरोसा जीतना ज्यादा जरूरी- वहाब

हालांकि, वहाब ने कहा कि वह चाहते हैं कि चयन पैनल पर लोगों का विश्वास हो और उन्होंने बट को हटाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वह बट से बात कर चुके हैं और उन्हें समझा चुके हैं कि उन्हें हटाया जा रहा है.

बट ने कहा कि वह वहाब के फैसले का सम्मान करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान के लिए अब कोई चयन सलाहकार नहीं होगा.