menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने बदला अपना कप्तान, मोहम्मद रिजवान की हुई छुट्टी

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम अच्छा खेल नहीं दिखा सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऐसे में अब रिजवान पर इसकी गाज गिरी है और उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है. बता दें कि रिजवान को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर स्टार ऑलराउंडर सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है.

Pakistan Cricket team
Courtesy: Social Media

NZ vs PAK: पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन किया और उनकी टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. इस टूर्नामेंट से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दौरे पर बेहतरीन खेल दिखाया था और सीरीज में जीत दर्ज की थी.

हालांकि, उनकी अगुवाई में टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम अच्छा खेल नहीं दिखा सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऐसे में अब रिजवान पर इसकी गाज गिरी है और उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है. बता दें कि रिजवान को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर स्टार ऑलराउंडर सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है.

सलमान अली आगा बने नए कप्तान

पाकिस्तान ने टी-20 फॉर्मेट के लिए अपने नए कप्तान के रूप में स्टार ऑलराउंडर सलमान अली आगा को नया कप्तान बनाया है. अब वे इस फॉर्मेट में टीम के नए कप्तान बने हैं और पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने से शुरू हो दौरे पर आगा टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. 

वनडे में मोहम्मद रिजवान ही रहेंगे कप्तान

वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी बरकरार है और वे टीम की कप्तानी करने वाले हैं. रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकबला नहीं जीत सकी लेकिन इसके बाद भी उन्हें वनडे की कप्तानी से नहीं हटाया गया है. ऐसे में वे कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले हैं.

पाकिस्तान की टी-20 टीम

हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस अब्दुल समद, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, उस्मान खान.

पाकिस्तान की वनडे टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, तय्यब ताहिर.