धोनी को लेकर साक्षी ने दिया अपडेट, बोलीं 'Rehabilitation से गुजर रहे हैं माही'

महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की कुछ दिन पहले सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद अब वे रिकवर हो रहे हैं. साक्षी ने एक इंवेट में इसकी जानकारी दी है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल में ही अपने घुटने की सर्जरी कराई है. कुछ दिन पहले हुए आईपीएल 2023 मैच में वे घुटने की चोट से काफी परेशान दिखाई दिए थे. वे कई मैंचों में लंगड़ाते हुए भी दिखाई दिए थे. जिसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी करा ली है.

इसको लेकर धोनी की  वाइफ साक्षी ने अपडेट दिया है कि धोनी की सर्जरी सफल रही है और अब धोनी रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साक्षी से धोनी की कंडीशन के बारे में पूछा गया था. इसके जवाब में एक मूवी स्क्रीनिंग के दौरान साक्षी ने बताया कि धोनी इस समय रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. साक्षी ने कहा कि 'रिकवर कर रहे हैं, वह रिहैब में हैं'.  साक्षी के इस जवाब से फैंस में काफी खुशी है.

आईपीएल 2023 के दौरान धोनी घुटने की चोट से परेशान थे, ऐसे में कई लोग कयास लगा रहे थे कि शायद धोनी अब आगे आईपीएल नहीं खेलेंगे. हालांकि धोनी ने अगले साल भी खेलने की इच्छा जाहिर की है. इससे लगता है कि वे 2024 में भी आईपीएल खेल सकते हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवी बार चैंपियन बनने पर यह कहा था कि अगला सीजन खेलने का फैसला लेने में उनको 6 से 7 महीने लगेंगे. ये उनकी ओर से गिफ्ट जैसा होगा और ये उनके लिए आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि जिस तरह उन्हें प्यार मिला है, उसके बदले में उन्हें भी कुछ करने की आवश्यकता है.