menu-icon
India Daily

BCCI छोड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ जुडे़गा ये दिग्गज, राहुल द्रविड़ के साथ करेगा काम

IPL 2025: भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बाद एक और दिग्गज क्रिकेटर राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ने जा रहे हैं. यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि भारतीय टीम के पूर्व अस्थायी गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले हैं.

Rahul Dravid
Courtesy: X

IPL 2025: भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बाद एक और दिग्गज क्रिकेटर राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ने जा रहे हैं. यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि भारतीय टीम के पूर्व अस्थायी गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले हैं. सैराज का नाम अब राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने के रूप में सामने आया है, और वह राहुल द्रविड़ के साथ काम करेंगे. 

साईराज बहुतुले का करियर और कोचिंग अनुभव

साईराज बहुतुले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में स्थायी रूप से जुड़े नहीं थे, लेकिन वह टीम इंडिया के साथ अंतरराष्ट्रीय दौरों पर अक्सर जुड़े रहते थे. वह मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे पर भी टीम के साथ थे. इसके अलावा, साईराज बहुतुले ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी कार्य किया है.

हाल ही में, उन्होंने इस पद को छोड़ दिया है और अब आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने की तैयारी में हैं. वह पहले भी राजस्थान रॉयल्स के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन तब राहुल द्रविड़ उनकी कोचिंग टीम का हिस्सा नहीं थे. 

साईराज बहुतुले ने राजस्थान से जुड़ने को लेकर दी प्रतिक्रिया

साईराज बहुतुले ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं. उनका कहना था, "बातचीत जारी है और मैं फ्रेंचाइजी के साथ अपने जुड़ाव को लेकर अंतिम चरण में हूं. कुछ बातें हैं फिलहाल रूकावट बनी हुई हैं लेकिन जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा. मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं राहुल द्रविड़ के साथ फिर से काम करने के लिए भी खुश हूं. वह मुझे 2023 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम से जोड़ने वाले पहले व्यक्ति थे. मैं उनके साथ श्रीलंका में भी काम कर चुका हूं, इसलिए उनेक साथ दोबारा काम करने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."

संजू सैमसन होंगे टीम के कप्तान

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन करते हुए नजर आने वाले हैं. संजू को 2022 में ही टीम का कप्तान बनाया गया था और उसी सीजन इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था.