menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, 162 रन जड़कर मचाई तबाही

Sahibzada Farhan: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने इतिहास रचते हुए टी-20 क्रिकेट में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. 21 मार्च को उन्होंने पेशावर रीजन की ओर से खेले गए नेशनल टी-20 कप मैच में क्वेटा रीजन के खिलाफ 162 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया.

auth-image
Edited By: Praveen
Sahibzada Farhan
Courtesy: Social Media

Sahibzada Farhan: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने इतिहास रचते हुए टी-20 क्रिकेट में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. 21 मार्च को उन्होंने पेशावर रीजन की ओर से खेले गए नेशनल टी-20 कप मैच में क्वेटा रीजन के खिलाफ 162 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया. फरहान का यह स्कोर टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर है.

इससे पहले, यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल के पास था, जिन्होंने 2017 में लाहौर व्हाइट्स की ओर से खेलते हुए 150 रन बनाए थे. हालांकि, अब फरहान ने इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है और कामरान को पीछे छोड़ दिया है.

शाहिबजादा फरहान का तूफानी शतक

फरहान ने अपनी पारी में 72 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 11 छक्के लगाए. उनकी इस शानदार पारी ने पेशावर को 239 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की. फारहान का यह स्कोर सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

तीसरे स्थान पर पहुंचे फरहान

फरहान ने ना केवल पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भी एक बड़ा नाम कमाया. उनके 162 रन अब T20 क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के रूप में दर्ज हैं. इस रिकॉर्ड में उनका नाम जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकजादा और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जज़ाई के साथ शामिल है. हालांकि, अभी भी क्रिस गेल का नाम शीर्ष पर बना हुआ है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 175 रन बनाए थे.

पेशावर ने मुकाबले में दर्ज की जीत

इस विशाल स्कोर के बावजूद पेशावर ने अपने गेंदबाजों की मदद से क्वेटा को 113 रन पर समेटते हुए 126 रनों से जीत दर्ज की. पेशावर की गेंदबाजी में उस्मान तारीक ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 4 विकेट लिए. लेकिन इस जीत का असली नायक फरहान ही रहे, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से न केवल मैच की दिशा बदली, बल्कि प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.