menu-icon
India Daily

सचिन तेंदुलकर ने बिल गेट्स के साथ 'क्रेनिस' खेला, हैरान रह गए माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स तेंदुलकर के टेनिस रैकेट को पकड़ने के तरीके से हैरान थे. गेट्स ने कहा, मुझे लगा कि हम टेनिस खेल रहे हैं? तेंदुलकर ने जवाब दिया, मैंने कहा क्रेनिस. मजेदार वीडियो के अंत में दोनों ने एक-एक वड़ा पाव का लुत्फ उठाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sachin
Courtesy: Social Media

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने 'क्रेनिस' खेला. दरअसर दोनों ने थोड़ा सा क्रिकेट और थोड़ा सा टेनिस खेला जिसे लोगों ने 'क्रेनिस' नाम दिया. सचिन तेंदुलकर के पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्हें टेनिस कोर्ट पर बिल गेट्स से मिलते हुए देखा जा सकता है.

हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स तेंदुलकर के टेनिस रैकेट को पकड़ने के तरीके से हैरान थे. गेट्स ने कहा, मुझे लगा कि हम टेनिस खेल रहे हैं? तेंदुलकर ने जवाब दिया, मैंने कहा क्रेनिस. मजेदार वीडियो के अंत में दोनों ने एक-एक वड़ा पाव का लुत्फ उठाया.  तेंदुलकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, खेल हमें टीमवर्क सिखाता है, जीवन भी यही मांग करता है. क्रेनिस मजेदार था, लेकिन असली एक्शन सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन और गेट्स फाउंडेशन के साथ हो रहा है.

सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान भारतीय टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह अब केवल "बल्लेबाजी की ताकत" नहीं है, बल्कि विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने इस टीम को "प्रतिभा, युवा और अनुभव से भरपूर" बना दिया है. यह टीम प्रतिभा से भरी हुई है और इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है. विराट कोहली , रोहित शर्मा और अब शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी अपने तरीके से विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. साथ ही, जिस तरह से हमारे गेंदबाज़ विकसित हुए हैं, वह शानदार है.