menu-icon
India Daily

सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक दोहरा शतक, 15 साल बाद युवी के साथ किया याद

सचिन तेंदुलकर ने यह ऐतिहासिक दोहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में खेलते हुए बनाया था. 200 रन तक पहुंचने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बनने के लिए सचिन ने महज 147 गेंदों का सामना किया और अपनी इस पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sachin
Courtesy: Social Media

क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे पल होते हैं, जो कभी भुलाए नहीं जा सकते. 24 फरवरी 2010 का दिन भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐसा ही ऐतिहासिक दिन था, जब सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. आज, 24 फरवरी 2025 को इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पूरे 15 साल हो चुके हैं, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में यह लम्हा आज भी ताजा है.  
 

सचिन तेंदुलकर ने यह ऐतिहासिक दोहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में खेलते हुए बनाया था. 200 रन तक पहुंचने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बनने के लिए सचिन ने महज 147 गेंदों का सामना किया और अपनी इस पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह उपलब्धि उस दौर में अभूतपूर्व मानी गई थी, जब किसी पुरुष बल्लेबाज ने वनडे में 200 रन का आंकड़ा पार नहीं किया था. 

 इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में दिखा सचिन का जलवा

इन दिनों सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी का जलवा इस टूर्नामेंट में भी बरकरार है. इस खास मौके पर टीम के खिलाड़ियों ने सचिन को एक अनोखा सरप्राइज दिया, जिससे वह भावुक हो गए.  सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. सचिन अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ इस इनिंग के 15 साल होने पर जश्न मनाया. युवराज सिंह ने सचिन को केक खिलाया. 

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास दिन 

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान का दर्जा यूं ही नहीं मिला. उनके रिकॉर्ड, खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा नाम बना दिया. 15 साल पहले रचा गया यह इतिहास आज भी क्रिकेट प्रेमियों को गर्व से भर देता है.