Sara Tendulkar: भारत के क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अब क्रिकेट की दुनिया में कदम रख लिया है. सारा तेंदुलकर ने अपनी बिजनेस यात्रा की शुरुआत करते हुए ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) के दूसरे सीजन में मुंबई फ्रेंचाइजी की मालिक बन गई हैं. यह कदम उनके लिए एक नया और रोमांचक अनुभव साबित हो सकता है.
ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट और एंटरटेनमेंट लीग है, जो रियल क्रिकेट गेम पर आधारित है. इस गेम ने अब तक 300 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हासिल किए हैं. GEPL का पहला सीजन बेहद सफल रहा और अब दूसरे सीजन में यह और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है. इस लीग में खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की संख्या पहले सीजन के 2 लाख से बढ़कर अब 9 लाख से ऊपर हो गई है.
सारा तेंदुलकर ने अपनी टीम मुंबई फ्रेंचाइजी के मालिक के रूप में इस लीग में प्रवेश किया है. उनका कहना है, "क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न हिस्सा रहा है. ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाओं को तलाशना रोमांचक है. GEPL में मुंबई फ्रेंचाइजी का मालिक होना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है. यह मेरे खेल के प्रति जुनून और मुंबई शहर के प्रति प्रेम का संगम है. मैं हमारी टीम के साथ मिलकर एक ऐसी फ्रेंचाइजी बनाने के लिए उत्साहित हूं, जो खेल को प्रेरित और मनोरंजन प्रदान करे."
सारा का यह कदम उनके गहरे रिश्ते को दर्शाता है, जो मुंबई और क्रिकेट के प्रति है. GEPL में उनका प्रवेश एक नए और युवा भारत के उद्यमियों का प्रतीक बनता है, जो इस डिजिटल युग में क्रिकेट और ईस्पोर्ट्स के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का लक्ष्य रखते हैं.
सारा तेंदुलकर के भाई अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और वे 2025 के आईपीएल सीज़न में मुंबई इंडियंस (MI) के सदस्य हैं. अर्जुन ने अब तक आईपीएल में 5 मैच खेले हैं और घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर, जो खुद मुंबई इंडियंस के आइकन हैं, हाल ही में इंडियन मास्टर्स टीम का हिस्सा बने थे, जिसने 2025 के इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब जीता. इस लीग के फाइनल में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया था.