सचिन ने पूरी टीम के साथ युवी को घेरा, यूसुफ पठान ने उड़ाया रंग, Video में देखें मास्टर की होली

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंडियन मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल में जीत के बाद अपने साथियों युवराज सिंह , अंबाती रायडू और यूसुफ पठान के साथ होली खेली.

Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंडियन मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल में जीत के बाद अपने साथियों युवराज सिंह , अंबाती रायडू और यूसुफ पठान के साथ होली खेली. युवराज ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर 94 रनों की शानदार जीत दिलाकर IML के फाइनल में प्रवेश दिलाया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सचिन अपने साथियों के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने युवराज पर पानी भी फेंका. जब सचिन ने दस्तक दी तो युवराज अपने कमरे में थे और जैसे ही वे बाहर आए, दिग्गज ने उन पर पानी फेंका. उन्होंने रायडू और यूसुफ पठान पर भी रंग लगाया.

मैच में बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, इंडिया मास्टर्स ने कप्तान सचिन तेंदुलकर की 42 रन की पारी की बदौलत, तथा युवराज सिंह की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 7 विकेट पर 220 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.अंबाती रायुडू (5) और पवन नेगी (11) के शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद तेंदुलकर अडिग रहे और शानदार टाइमिंग और शान के साथ वर्षों पीछे चले गए. दूसरे छोर पर युवराज ने जोरदार शुरुआत की और मिडविकेट पर एक विशाल छक्का जड़कर शुरुआत की.

बेन हिल्फेनहास ने तेंदुलकर की 30 गेंदों पर सात चौकों की मदद से खेली गई शानदार पारी पर विराम लगा दिया.लेकिन युवराज अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, उन्होंने एक ओवर में तीन बार ब्रायस मैकगेन को स्टैंड में भेजकर 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. नई आतिशबाजी तब जारी रही जब यूसुफ पठान ने लॉन्ग ऑन पर एक लंबा छक्का लगाया, जबकि बिन्नी ने सुनिश्चित किया कि आक्रमण जारी रहे और भारत ने 18वें ओवर तक 4 विकेट पर 199 रन बना लिए.

इंडिया मास्टर्स की जोड़ी ने अंतिम दो ओवरों में आक्रामक रुख अपनाने का प्रयास किया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और डेनियल क्रिस्टियन ने चार गेंदों के अंदर बिन्नी और यूसुफ को आउट कर दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गिरने से लक्ष्य से भटक गई. विनय कुमार ने खतरनाक शेन वॉटसन (5) को सस्ते में आउट करने के बाद शॉन मार्श (21) को आउट करके मैच की शुरुआत की.