Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

SA20: इस बल्लेबाज की पॉवर हिटिंग से दुनिया हैरान, 12 मैचों में ठोके 37 छक्के, IPL में दिखा चुका है जलवा

SA20: क्रिकेट जगत में इन दिनों हेनरिक क्लासेन की चर्चा है. वो साउथ अफ्रीका की टी20 लीग के दूसरे सीजन में बल्ले से कमाल कर रहे हैं. उन्हें नया सिक्सर किंग कहा जा रहा है.

Bhoopendra Rai

SA20: उम्र 32 साल..काम क्रीज पर आना और छक्के लगाना...लंबी-चौड़ी कदकाठी वाला ये खिलाड़ी इस वक्त गेंदबाजों के लिए 'काल' से कम नहीं है. इस प्लेयर को क्रिकेट जगत का नया सिक्सर किंग कहा जा रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग में धमाल मचा रहे हेनरिक क्लासेन हैं, जो इस वक्त जरबदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इस बल्लेबाज ने इस सीजन दमदार पॉवर हिंटिंग से दुनिया को हैरान कर दिया है.

हेनिरिक क्लासेन का क्रिकेट करियर

हेनिरिक क्लासेन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वो साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 54 वनडे और 43 टी20 खेल चुके हैं. टेस्ट में वो 104, वनडे में 1723, टी20 में 744 रन बना चुके हैं.