menu-icon
India Daily

SA20: इस बल्लेबाज की पॉवर हिटिंग से दुनिया हैरान, 12 मैचों में ठोके 37 छक्के, IPL में दिखा चुका है जलवा

SA20: क्रिकेट जगत में इन दिनों हेनरिक क्लासेन की चर्चा है. वो साउथ अफ्रीका की टी20 लीग के दूसरे सीजन में बल्ले से कमाल कर रहे हैं. उन्हें नया सिक्सर किंग कहा जा रहा है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
 Heinrich Klaasen

SA20: उम्र 32 साल..काम क्रीज पर आना और छक्के लगाना...लंबी-चौड़ी कदकाठी वाला ये खिलाड़ी इस वक्त गेंदबाजों के लिए 'काल' से कम नहीं है. इस प्लेयर को क्रिकेट जगत का नया सिक्सर किंग कहा जा रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग में धमाल मचा रहे हेनरिक क्लासेन हैं, जो इस वक्त जरबदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इस बल्लेबाज ने इस सीजन दमदार पॉवर हिंटिंग से दुनिया को हैरान कर दिया है.

SA20 में डरबन सुपर जायंट्स टीम के लिए क्लासेन खेल रहे हैं. उनका सिर्फ एक ही काम है क्रीज पर जाना और गेंदबाजों की धुनाई करना. जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रहे हैं. 8 फरवरी को लीग का दूसरा क्वालिफायर हुआ, जिसमें डरबन सुपर जायंट्स ने जोहांसबर्ग सुपर किंग्स को 69 रनों से हराया और फाइनल में एंट्री मारी. डरबन सुपर जायंट्स के लिए हेनिरिक क्लासेन ने 30 गेंद पर 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 

मैच का हाल

जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ क्लासेन ने 5वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 7 छक्के और 3 चौके लगाए. उनकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 211 रन बनाए और सुपर किंग्स को 142 पर समेट दिया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है.

सबसे ज्यादा छक्के निकले

हेनरिक क्लासेन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 44.70 की औसत और 208 के स्ट्राईक रेट से 447 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि क्लासेन इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बल्ले से 12 मैचों में 37 छक्के और 25 चौके निकले हैं. 

SA20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 प्लयेर

हेनरिक क्लासेन (डरबन सुपर जायंट्स)- 37 छक्के
रयान डेविड रिकेल्टन (एमआई कैप्टाउन)- 34 छक्के
मैथ्यू पॉल ब्रीट्ज़के  (डरबन सुपर जायंट्स)- 22 छक्के
विल जैक्स (पिटोरिया कैपिटल्स) 18 छक्के
जेकोबस ल्यूस डु प्लोय (जॉबर्ग सुपर किंग्स) 17 छक्के

IPL में SRH के लिए जलवा दिखा चुके हैं

हेनिरिक क्लासेन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. पिछले सीजन उन्होंने तूफानी बैटिंग का नजारा पेश किया था. उन्होंने 12 मैचों में 49.77 की औसत से 452 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक और 2 फिफ्टी जमाई थीं. उनके बल्ले से 25 छक्के और 12 चौके निकले थे. इस बार भी वह जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं.

हेनिरिक क्लासेन का क्रिकेट करियर

हेनिरिक क्लासेन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वो साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 54 वनडे और 43 टी20 खेल चुके हैं. टेस्ट में वो 104, वनडे में 1723, टी20 में 744 रन बना चुके हैं.