SA20 Final 2024: इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला, देखें टॉप परफॉर्मर और संभावित प्लेइंग 11

SA20 Final 2024: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग का फाइनल मुकाबला आज रात 9 बजे से होगा. यहां जानिए मैच से जुड़ी पूरी जानकारी.

India Daily Live

SA20 Final 2024:  साउथ अफ्रीका में खेली जा रही  SA20 लीग का आज खिताबी मुकाबला होना है. फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और डरबन सुपरजायंट्स ट्रॉफी के लिए भिडे़ंगी. पहले सीजन की विनर सनराइजर्स की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इस टीम के कप्तान एडन मार्करम हैं. वहीं दूसरी तरफ केशव महाराज की कप्तानी वाली डरबन सुपर जायंट्स की टीम है, जिसने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है. 

केशव महाराज की टीम डरबन सुपर जायंट्स ने एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपरकिंग्स मात दी थी, जबकि क्वालिफायर-1 में डरबन को हराकर ही सनराइजर्स फाइनल में पहुंचा था. 

सनराइजर्स ईस्टर्न केप की संभावित प्लेइंग 11

जॉर्डन हरमन, डेविड मालन, टॉम एबेल, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, लियाम डॉसन, मार्को यानसन, साइमन हार्मर, ओटनील बार्टमैन और डैनियल वरॉल.

डरबन सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

मैथ्यू ब्रीट्जकी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, हेनरिक क्लासेन, जे जे स्मट्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वियान मुल्डर, केशव महाराज (कप्तान), रीस टॉपली, जूनियर डाला और नवीन-उल-हक.