SA20: चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए एनरिक नॉर्टजे, रिप्लेस करने वाले खिलाड़ी के साथ फिर हुआ अजब इत्तेफाक
SA20: नॉर्टजे सितंबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान से खेल नहीं रहे थे. नॉर्टजे को ये चोट सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान लगी थी
SA20: प्रेटोरिया कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है! तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे पीठ की चोट के कारण SA20 2024 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में हार्दस विल्जोन को शामिल किया गया है.
नॉर्टजे सितंबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान से खेल नहीं रहे थे. नॉर्टजे को ये चोट सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान लगी थी. अब उनकी जगह विल्जोन लेंगे.
दिलचस्प बात ये है कि विल्जोन लगातार दूसरे साल एसए20 में किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह ले रहे हैं. पिछले सीजन में भी वो जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम में चोट के कारण शामिल किए गए थे, जबकि उन्हें सीधे लीग के ऑक्शन में नहीं चुना गया था. इस बार भी भले ही वो ऑक्शन में नहीं बिके, मगर टूर्नामेंट में अपना दम दिखाने का एक और मौका उन्हें मिल गया है.
कैपिटल्स का सफर 12 जनवरी को पर्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच से शुरू होगा. पिछले सीज़न में कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read
- नेपाली क्रिकेट टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, अब भारत में खेलेंगे अपना होम ग्राउंड मैच!
- अपने टी20 करियर को लेकर शमी ने कही बड़ी बात, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में क्यों अभी तक हिट नहीं है ये तेज गेंदबाज?
- IND vs SA के बीच सबसे छोटे टेस्ट की पिच को ICC ने दी रेटिंग, जानिए कितनी 'असंतुष्ट' है क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था