SA20: प्रेटोरिया कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है! तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे पीठ की चोट के कारण SA20 2024 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में हार्दस विल्जोन को शामिल किया गया है.
नॉर्टजे सितंबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान से खेल नहीं रहे थे. नॉर्टजे को ये चोट सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान लगी थी. अब उनकी जगह विल्जोन लेंगे.
UPDATE 🚨
— Pretoria Capitals (@PretoriaCapsSA) January 9, 2024
Capitals seamer Anrich Nortje will miss out on Season 2 of the #SA20, as he continues his recovery from an injury. The Pretoria family wishes him a speedy recovery!#RoarSaamMore pic.twitter.com/pzUfipH5Fh
दिलचस्प बात ये है कि विल्जोन लगातार दूसरे साल एसए20 में किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह ले रहे हैं. पिछले सीजन में भी वो जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम में चोट के कारण शामिल किए गए थे, जबकि उन्हें सीधे लीग के ऑक्शन में नहीं चुना गया था. इस बार भी भले ही वो ऑक्शन में नहीं बिके, मगर टूर्नामेंट में अपना दम दिखाने का एक और मौका उन्हें मिल गया है.
कैपिटल्स का सफर 12 जनवरी को पर्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच से शुरू होगा. पिछले सीज़न में कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हार का सामना करना पड़ा था.