SA20 2025 में मुंबई केप टाउन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार को खेले गए क्वालीफायर-1 मुकाबले में मुंबई की टीम ने पार्ल रॉयल्स को 39 रनों से मात देकर अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी. यह जीत टीम के लिए खास रही क्योंकि पिछले दो सीजन में वह प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी.
इस सीजन में मुंबई केप टाउन ने जबरदस्त क्रिकेट खेली और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. टीम ने 10 में से 7 मुकाबले जीते और कुल 35 अंक अर्जित किए, जो दूसरे स्थान पर रही पार्ल रॉयल्स से 7 अंक अधिक थे. लीग चरण में भी मुंबई की टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा और अंतिम लीग मैच में छह बदलावों के बावजूद प्रिटोरिया कैपिटल्स को 95 रनों के बड़े अंतर से हराया.
टीम के कप्तान राशिद खान का कहना है कि इस बार उनकी टीम पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी हुई है. उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले दो सीजन में टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला था, लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर मैच खत्म नहीं कर पाई. हालांकि, इस बार टीम ने इसे सुधार लिया है और हर खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है. राशिद ने कहा, "हमने पिछले चार-पांच मैचों में शानदार क्रिकेट खेला है, जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है."
पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने भी माना कि मुंबई की टीम जबरदस्त फॉर्म में है और उनके पास कई मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि, मिलर ने यह भी कहा कि उनकी टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहेगा, क्योंकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर खेलने का मौका मिलेगा.
मुंबई केप टाउन की टीम SA20 2025 के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. अगर टीम इसी लय में खेलती रही, तो पहली बार SA20 चैंपियन बनने का उसका सपना पूरा हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में वह किस टीम का सामना करेगी और क्या वह इस बार खिताब अपने नाम कर पाएगी या नहीं.