menu-icon
India Daily

SA20 2025: CSK की टीम का हुआ बुरा हाल, 100 रन भी नहीं बना सकी सुपर किंग्स

SA20 2025: SA20 लीग 2025 में जॉबर्ग सुपर किंग्स (JSK) को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. सुपर किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर भी 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी और 99/9 के स्कोर पर ही सिमट गई.

Joburg Super Kings
Courtesy: X

SA20 2025: SA20 लीग 2025 में जॉबर्ग सुपर किंग्स (JSK) को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. सुपर किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर भी 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी और 99/9 के स्कोर पर ही सिमट गई. कैपिटल्स ने इस आसान लक्ष्य को महज 12 ओवर में हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.  

सुपर किंग्स की खराब बल्लेबाजी

सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद धीमी रही. पिच पर गेंद रुककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. मैच की शुरुआत विल जैक्स के शानदार दो रन के ओवर से हुई, जिसने बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया. चौथे ओवर में टॉम रोजर्स ने फाफ डु प्लेसिस को क्लीन बोल्ड कर दिया. पावरप्ले खत्म होने तक सुपर किंग्स 36/1 के स्कोर तक ही पहुंच सकी.  

मध्यक्रम के बल्लेबाज भी कोई खास योगदान नहीं दे सके. मिगेल प्रीटोरियस (3/22), गिडियन पीटर्स (2/15) और सेनुरन मुथुसामी (2/15) ने लगातार विकेट चटकाए. जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 30 रन (32 गेंद) बनाए, लेकिन उनकी पारी धीमी रही. पूरी टीम अंतिम 5 ओवर में केवल 20/3 रन ही बना सकी और 99/9 के मामूली स्कोर पर सिमट गई.  

कैपिटल्स ने आसानी से जीता मुकाबला

100 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स को शुरुआती झटके लगे. लुथो सिपामला ने दो और हार्डस विलजोन ने एक विकेट लेकर कैपिटल्स को पावरप्ले में तीन झटके दिए. लेकिन इसके बाद मारक्वेस एकरमैन (39 रन, 22 गेंद) ने आक्रामक बल्लेबाजी की और टीम को तेज़ी से जीत की ओर बढ़ाया.  

उन्होंने मथीशा पथिराना, इमरान ताहिर और विलजोन के खिलाफ बड़े शॉट खेले और 10 ओवर तक आते-आते टीम को 89/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया. हालांकि, सिपामला ने एकरमैन को आउट कर सुपर किंग्स को राहत दिलाई, लेकिन तब तक कैपिटल्स की जीत तय हो चुकी थी. टीम ने 12वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.  

कैपिटल्स की जीत से पॉइंट टेबल में हलचल

इस जीत के साथ प्रिटोरिया कैपिटल्स ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा. वहीं, जॉबर्ग सुपर किंग्स, जो इस मैच से पहले चौथे स्थान पर थी, अब मुश्किल स्थिति में पहुंच गई है. अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो आने वाले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.