menu-icon
India Daily

CSK भी नहीं कर सकी मुंबई जैसा कमाल, एसए20 में जीत हासिल कर MI ने रचा इतिहास

एमआई की फ्रेंचाइजी ने एसए20 लीग में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. वो 5 अलग-अलग लीग में ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी बन गई है. ये कारनामा CSK जैसी टीम भी नहीं कर सकी है.

MI Cape Town
Courtesy: X

मुंबई इंडियंस की टीम ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग से शुरूआत की थी. इसके बाद से उन्होंने तमाम लीगों में अपना विस्तार किया और अब ये फ्रेंचाइजी सबसे सफल टीमों में से एक बन चुकी है. हाल ही में एमआई की एक और फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ वे ऐसा करने वाली दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी बन गई है.

बता दें कि साउथ अफ्रीका 20 लीग के तीसरे संस्करण में एमआई केपटाउन ने जीत हासिल की है और इसी के साथ वे 5 अलग-अलग लीगों में ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है. एसए20 2025 के फाइनल में मुंबई की फ्रेंचाइजी ने 76 रनों से जीत हासिल की और इसी के साथ इस लीग का पहला खिताब हासिल कर डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्नकेप को हराया.

मुंबई ने इन लीगों में जीती है ट्रॉफी

1. आईपीएल

मुंबई की टीम ने आईपीएल में सबसे पहले 2013 में खिताब अपने नाम किया था. इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2013 में पहली बार ये कारनामा किया था और अब तक फ्रेंचाइजी ने कुल इस लीग में 5 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

2. मेजर लीग क्रिकेट 

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला संस्करण साल 2024 में खेला गया था. इस लीग के पहले सीजन में ही निकोलस पूरन की कप्तानी में टीम ने कमाल का खेल दिखाया और एमआई की मालिकाना हक वाली टीम एमआई न्यूयॉर्क ने इस खिताब को अपने नाम किया था. 

3. आईएल टी-20 लीग

दुबई की टी-20 लीग आईएल टी-20 पिछले कुछ समय में काफी प्रसिद्ध हुई है और इस लीग का क्रेज बढ़ा है. ऐसे में इस लीग में मुंबई की मालिकाना हक वाली टीम एमआई एमिरेट्स ने 2024 में खेले गए सीजन में जीत दर्ज की थी और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चैंका दिया था.

4. वूमेन प्रीमियर लीग

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2023 में महिलाओं के लिए वूमेन प्रीमियर लीग की शुरूआत की थी. इस लीग के पहले सीजन में ही मुंबई इंडियंस वूमेन की टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में कमाल किया था और ट्रॉफी को अपने नाम किया था.

5. एसए20 लीग

मुंबई की मालिकाना हक रखने वाली टीम एमआई केपटाउन ने एसए20 के तीसरे सीजन में खेले गए फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्नकेप को हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ वे अलग-अलग लीगों में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है.