SA vs PAK WC 2023: रोमांचक जीत के साथ नंबर 1 पर पहुंची साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान
WC 2023: लगातार मैचों में हार का सामना करने के बाद मुश्किल में फंसी पाकिस्तान की टीम के लिए वनडे विश्व कप 2023 का 26वां मैच वापस जान फूंकने वाला रहा.

WC 2023: लगातार मैचों में हार का सामना करने के बाद मुश्किल में फंसी पाकिस्तान की टीम के लिए वनडे विश्व कप 2023 का 26वां मैच वापस जान फूंकने वाला रहा. जहां पाकिस्तान की टीम आखिरी के ओवर्स तक लड़ती नजर आई तो वहीं पर साउथ अफ्रीका की टीम ने चोकर्स का दाग धोते हुए एक रोमांचक मैच को महज 1 विकेट से अपने नाम कर लिया.
अंकतालिका में टॉप पर पहुंची पाकिस्तान
इस जीत के साथ जहां साउथ अफ्रीका की टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई तो वहीं पर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. मैच की बात करें तो पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेले गए इस मैच में जहां सभी को प्रोटीज टीम के एकतरफा जीत की उम्मीद थी तो वहीं पर पाकिस्तान की टीम को हर हाल में जीत की दरकार थी.
40 ओवर्स तक हावी रही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी
पाकिस्तान की टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एक बार फिर लचर बल्लेबाजी की और पूरे 50 ओवर्स न खेलकर 271 रन ही बना सकी. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहले 40 ओवर्स तक पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी रहे.
अफरीदी ने कराई पाकिस्तान की वापसी
हालांकि 41वें ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एडन मार्करम का विकेट चटकाया और यही वो पल था जिसने मैच को रोमांचक बना दिया. एडन मार्करम ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए एक छोर संभाले रखा था और 93 गेंदों में 7 चौके, 3 छक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेली थी.
मार्करम धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर कप्तान बाबर आजम को कैच थमा बैठे. जब मार्करम का विकेट गिरा तो साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 250 रन था और उसे जीत के लिए महज 21 रन चाहिए थे. हालांकि अफरीदी ने कॉट्जे का भी विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
केशव-शम्सी ने छीनी पाकिस्तान से जीत
पाकिस्तान को जीत के लिए यहां से बस 2 विकेट की दरकार थी और साउथअफ्रीका को 21 रनों की, एंगिडी और केशव महाराज ने अगले 10 रन जोड़ कर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को बरकरार रखा लेकिन हैरिस राउफ ने अपनी ही गेंद पर एंगिडी का शानदार कैच पकड़कर साउथ अफ्रीका को 9वां झटका देकर मैच को रोमांचक बना दिया.
बाबर आजम ने विकेट हासिल करने के चक्कर में राउफ और अफरीदी के रूप में दोनों अच्छे गेंदबाजों के ओवर खत्म करा दिए लेकिन वो आखिरी विकेट नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 48वें ओवर में जीत का चौका लगाकर जीत हासिल की और पाकिस्तान की टीम को 1 विकेट से हराकर उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों को खत्म कर दिया है.