menu-icon
India Daily

बाबर आजम का मारी क्लासिक कवर ड्राइव, Video देख आ जाएगी विराट कोहली की याद

पहले ओवर की तीसरी गेंद पर हुई जब बाबर आजम ने यह शानदार शॉट खेला और इस शॉट की तुलना कुछ ही समय में विराट कोहली के कवर ड्राइव से की जाने लगी. यह एक कमाल का कवर ड्राइव था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Babar Azam
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने का हालिया फॉर्म ठीक नहीं चल रहा है. उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठे. हालांकि एक बार फिर से बाबर ने साबित कर दिया है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बची है. बाबर आजम ने न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे वनडे में शानदार कवर ड्राइव लगाया. इस शॉट को देखकर लगता है कि क्यों उन्हें मॉर्डन क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है. 

पहले ओवर की तीसरी गेंद पर हुई जब बाबर आज़म ने यह शानदार शॉट खेला और इस शॉट की तुलना कुछ ही समय में विराट कोहली के प्रतिष्ठित कवर ड्राइव से की जाने लगी. यह एक कमाल का कवर ड्राइव था. मार्को जेनसन ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद फेंकी और बाबर ने अपनी अपने बैकफुट को जमीन पर टिकाते हुए शॉट लगाया. गेंद कवर पॉइंट क्षेत्र से होते हुए शानदार बाउंड्री के लिए निकल गई. यह एक खूबसूरत शॉट था जिसने बाबर की तकनीक का पता चलता है.

 

पहले बल्लेबाजी कर रहा पाकिस्तान

मैच में पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया , जिसका शुरुआती फायदा मिला. पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को पारी के पहले ओवर में मार्को जेनसन ने शून्य पर आउट कर दिया. जेनसन की फुल डिलीवरी ने शफीक के बल्ले के अंदरूनी किनारे को छुआ और स्कोरर को परेशान किए बिना उन्हें ड्रेसिंग रूम में वापस भेज दिया.

शोएब अख्तर ने की आलोचना

इससे पहले शोएब अख्तर ने बाबर की आलोचना की. पीटीवी स्पोर्ट्स के गेम ऑन हैन शो में कहा कि शायद बाबर आजम के लिए साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आराम करना बेहतर होता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाबर आजम को खुद ही साबित करना होगा कि वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.