menu-icon
India Daily

PAK Vs SA के LIVE मैच में महिला ने स्टेडियम में दिया बच्चे को जन्म, BF ने GF को रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज; PHOTO

Woman gave birth to baby and Romantic proposal in LIVE Match: रोमांटिक प्रपोजल से लेकर एक बच्चे के जन्म तक, वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे के दौरान यह सब देखने को मिला.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
SA Vs Pak 3rd ODI woman gave birth to baby and Romantic proposal in Wanderers Stadium in live match
Courtesy: Social Media

PAK Vs SA: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3rd ODI मैच एक साधारण सी क्रिकेट प्रतियोगिता जैसी लग रही थी, लेकिन इस मैच ने दर्शकों को एक ऐसे मोमेंट का गवाह बना दिया, जो शायद कभी न भूल पाएं. वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जबकि एक प्रेमी ने रोमांटिक अंदाज में अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया. आइए जानते हैं इस अद्भुत दिन के बारे में और भी खास बातें.

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच एक साधारण क्रिकेट मुकाबले से कहीं ज्यादा बन गया. वांडरर्स स्टेडियम में मैच चल रहा था, और स्टेडियम के अंदर गर्मी और जोश से भरी भीड़ थी, जब अचानक एक अभूतपूर्व घटना घटी.

Live मैच में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

मां और बच्चे दोनों की सेहत की जानकारी देते हुए स्टेडियम में स्क्रीन पर एक संदेश आया, “बधाई हो मिस्टर और मिसेज राबेंग को, उनके स्वस्थ बेटे के जन्म के लिए.” यह संदेश दर्शकों के बीच एक तरह से खुशियां फैला गया. वांडरर्स स्टेडियम में यह पहली बार नहीं हुआ था कि यहां पर किसी ने बच्चे को जन्म दिया हो, लेकिन यह एक दुर्लभ घटना जरूर थी. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बीच मैच में इस परिवार को बधाई दी और वहां मौजूद सभी दर्शक इस खुशी में शरीक हुए.

रोमांटिक अंदाज में BF ने GF को कियो प्रपोजल

इसके साथ ही स्टेडियम में एक और रोमांटिक घटना घटी, जिसने इस दिन को और भी खास बना दिया. एक दर्शक ने अपनी प्रेमिका से लाइव मैच के बीच प्रपोज़ किया. जैसे ही वह प्रेमी घुटनों के बल बैठा और अंगूठी निकाली, पूरे स्टेडियम में जोश की लहर दौड़ पड़ी. प्रेमिका ने खुशी-खुशी अंगूठी को स्वीकार किया, और इस खूबसूरत मोमेंट का पूरा स्टेडियम गवाह बना. क्रिकेट और रोमांस का यह अनोखा मिश्रण एक दिल को छू लेने वाला अनुभव था.

पाकिस्तान बना विजेता

इसके अलावा क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान ने 36 रन से यह मैच जीत लिया. DLS (डकवर्थ-लुईस-स्टीर्न) पद्धति के तहत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया. हालांकि मैच में दोनों टीमों के लिए उतना खास नहीं था, लेकिन वांडरर्स स्टेडियम में घटी ये घटनाएं इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बना गईं.

LIVE मैच में दो खुशियां

इस मैच के दौरान दो पूरी तरह से अलग-अलग और भावनात्मक घटनाएं घटीं, जो क्रिकेट की दुनिया में कभी न देखी गईं. एक ओर जहां एक महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया, वहीं दूसरी ओर एक कपल ने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की. यह दिन क्रिकेट के अलावा भी जीवन के खूबसूरत मोमेंट्स का गवाह बन गया.