SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला देखने पाकिस्तान पहुंचे BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, तस्वीरें आई सामने
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं. वे साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला मुकाबले को देखने के लिए लाहौर में दिखाई दिए हैं और इसकी तस्वीर भी सामने आई है.
SA vs NZ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं. वे साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला मुकाबले को देखने के लिए लाहौर में दिखाई दिए हैं और इसकी तस्वीर भी सामने आई है. बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था और इसी वजह से चैंपयंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा रही है.
टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है और उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में अब फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा. अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम भारत का सामना करेगी. इस बीच राजीव शुक्ला पाकिस्तान पहुंचे हैं.
पाकिस्तान पहुंचे राजीव शुक्ला
अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकााबले में कीवी टीम ने 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है और प्रोटियाज को अगर फाइनल में पहुंचना है, तो उन्हें इस लक्ष्य को हासिल करना होगा. इस मुकाबले को देखने के लिए पाकिस्तान में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला लाहौर पहुंचे हैं.
शुक्ला की मैच को देखते हुए तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ मैच में देखते हुए दिखाई दिए. इसकी तस्वीरें सामने आई है, जहां पर उन्हें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में स्टैंड में बैठकर मैच देखते हुए दिखाई दिए. इसकी तस्वीर भी सामने आई है.
न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. कीवी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए. उनके लिए केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी खेली.
Also Read
- Virat Kohli On Anant Ambani: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच विराट कोहली ने अंनत अंबानी की क्यों कर दी तारीफ?
- चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें, न्यूजीलैंड ने किया कमाल
- 'अब कोई कुछ नहीं बोलेगा कि राहुल धीमा खेला...', भारत की जीत के बाद केएल राहुल का ट्रेविस हेड से बातचीत का वीडियो वायरल